जींद में अपराधी बेलगाम: गली में बैठे युवक की चाकू मारकर हत्या, 13 दिन पहले हुई थी शादी
हरियाणा के जींद में बाहर गली में बैठे एक युवक की उसकी कॉलोनी के बदमाश ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक की 13 दिन पहले ही शादी हुई थी।
जींद में अपराधी बेलगाम : हरियााणा के जींद शहर के पटियाला चौक स्थित जोगेंद्र नगर में मंगलवार शाम को गली में बैठे युवक की एक व्यक्ति ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित व्यक्ति मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपित का बेटा भी अपराधिक मामले में जेल में बंद है। मृतक युवक की 13 दिन पहले ही शादी हुई थी।
युवक की जांघ में लगा चाकू, अस्पताल में मौत
शहर का जोगेंद्र नगर निवासी 24 वर्षीय साहिल मंगलवार शाम 6 बजे गली में बैठा हुआ था। इसी दौरान कालोनी का ही अनिल कुमार वहां पर आया और साहिल के पेट में चाकू मारने का प्रयास किया, लेकिन साहिल ऊपर की ओर उछल गया। इस वजह से चाकू उसके जांघ में जा लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साहिल द्वारा शोर मचाए जाने पर परिवार के लोग मौके पहुंच गए और उसको नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता ने कहा-हमारी नहीं थी किसी से रंजिश
मृतक के पिता साहब सिंह ने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी। आरोपित अनिल ने अचानक ही गली में बैठे हुए साहिल पर चाकू से हमला किया है। आरोपित हमला करने के बाद चाकू लहराते हुए वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पर पुलिस की टीम आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। शहर थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि युवक की चाकू से गोदकर हत्या की है। फिलहाल परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और अब तक परिवार के लोगों ने रंजिश का कोई कारण नहीं बताया है। हमला करने के आरोपित की तलाश की जा रही है।