Murder in Jind: जींद में चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या, लाइसेंसी रिवॉल्वर से चलाईं 5 गोलियां, आरोपी ने बताई वजह
Murder in Jind: जींद में एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Murder in Jind: जींद में एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान दोनों भाई सुबह सैर के लिए निकले थे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। वापस घर लौटने के बाद आरोपी ने रिवॉल्वर निकाल कर अपने भाई पर फायरिंग कर दी, जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जींद के जुलाना का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान नेहरू कॉलोनी के रहने वाले 53 साल के सुरेश के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सुरेश अपने भाई जगदीश के साथ खेतों की तरफ घूमने गया था। उस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। राह चल रहे लोगों ने मामला शांत करवाया, इसके बाद दोनों वापस घर लौट आए।
मृतक को 5 गोलियां लगीं
घर आने के बाद जगदीश ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर सुरेश पर फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर घर के दूसरे सदस्य भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक सुरेश की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सुरेश पर 5 गोलियां चलाईं, जिसके बाद मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने क्या बताया ?
मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी जगदीश को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जगदीश ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले उसका गली में किसी के साथ झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के वक्त सुरेश ने जगदीश का साथ नहीं दिया था, इस बात की रंजिश रखते हुए जगदीश ने अपने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। जगदीश ने सुरेश से कहा कि उस झगड़े में तूने मेरा साथ नहीं दिया, इसी बात को लेकर बहस हुई और अपने भाई की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी समेत परिवार के दूसरे सदस्यों से भी पूछताछ में लगी हुई है।