हत्या की आशंका: तीन दिन से लापता जींद के युवक का शव नहर में रस्सी से बंधा मिला, कार गायब

जींद में तीन दिन से लापता युवक का शव नहर से बरामद हुआ है। शव रस्सी से बंधा मिलने पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं, कार गायब होने से भी शक गहरा रहा है।

Updated On 2025-08-11 18:58:00 IST
जींद के मृतक युवक अनिकेत का फाइल फोटो। 

हत्या की आशंका : हरियाणा के जींद जिले में तीन दिन से लापता चल रहे 25 वर्षीय युवक का शव नहर से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान सफीदों स्थित आदर्श कॉलोनी निवासी अनिकेत के रूप में हुई है। पुलिस को शव रस्सी से बंधा हुआ और गली-सड़ी हालत में मिला, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

दोस्त के बच्चों को छोड़ने गया था दिल्ली

जानकारी के अनुसार, अनिकेत 8 अगस्त को अपने दोस्त के बच्चों को दिल्ली छोड़ने के लिए घर से कार लेकर निकला था। परिजनों ने बताया कि 9 अगस्त की रात उनकी अनिकेत से अंतिम बार फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने सुबह 2 बजे तक घर लौटने की बात कही थी। इसके बाद उसका कोई संपर्क नहीं हो पाया।

लोकेशन पानीपत से अंटा टावर तक

परिजनों का कहना है कि 8 अगस्त देर शाम जब लोकेशन देखी गई तो अनिकेत पानीपत में था। वहीं, 9 अगस्त अलसुबह उसकी लोकेशन गांव अंटा टावर के पास मिली। इसके बाद से फोन स्विच ऑफ हो गया। परिवार का आरोप है कि अनिकेत किसी साजिश के तहत गुम हुआ और उसकी कार भी गायब है, जिससे लूट की आशंका और गहरा रही है।

नहर में फंसा मिला शव

13 अगस्त को पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव रजाना कलां के पास नहर में एक शव दिखाई दे रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को माइनर में पड़ी रस्सी में फंसा हुआ पाया। शव की हालत काफी खराब थी। मृतक की जेब से मोबाइल फोन मिला, जिसके आधार पर पहचान हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जींद सिविल अस्पताल भिजवाया।

नहीं थी किसी से दुश्मनी

पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी संजय ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। पुलिस लापता कार की तलाश में जुटी है और मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी जांच कर रही है। मृतक के ताऊ विनोद ने कहा कि अनिकेत का स्वभाव मिलनसार था और उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी, इसलिए यह घटना परिवार के लिए चौंकाने वाली है। उन्होंने पुलिस से मामले की गहन जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

Tags:    

Similar News