जुलाना में सीएम फ्लाइंग ने पकड़ा फर्जी डॉक्टर: बिना डिग्री पांच साल से डेंटल क्लीनिक चला रहा था दसवीं पास युवक, किसी को भनक तक नहीं लगी
हरियाणा के जुलाना में बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक दसवीं पास युवक पांच साल से डेंटल क्लीनिक चलाकर दांतों का इलाज कर रहा था। सीएम फ्लाइंग की रेड में इस बात का खुलासा हुआ।
जुलाना में सीएम फ्लाइंग की रेड : हरियाणा के जींद जिले के जुलाना में सीएम फ्लाइंग ने अवैध रूप से चले डेंटल क्लीनिक का भंडाफोड़ किया है। बिना डिग्री व डिप्लोमा के दसवीं पास व्यक्ति पिछले पांच साल से लोगों के दांतों का इलाज कर रहा था। स्वास्थय विभाग के नोडल अधिकारी की शिकायत पर जुलाना थाना पुलिस ने संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी, एनडीपीएस समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।
न डिग्री और न ही डिप्लोमा दिखा पाया
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि जुलाना के मालवी रोड पुरानी अनाज मंडी के निकट निर्वाचन दंत चिकित्सालय बिना डिग्री तथा डिप्लोमा के चलाया जा रहा है। संचालक गांव मालवी निवासी सत्यवान लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है। सूचना के आधार सीएम फ्लाइंग के सब इंसपेक्टर बिजेंद्र सिंह, चरण सिंह, कर्मबीर के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। इसमें सफीदो के दंत सर्जन डॉ. विकास को भी शामिल किया गया। टीम ने जब क्लीनिक में दस्तक दी तो वह मरीज के दांत का इलाज कर रहा था। टीम दंत क्लीनिक संचालक सत्यवान से डिग्री तथा डिप्लोमा मांगा, जिसे दिखाने में वह नाकाम रहा।
एक जनवरी 2020 से कर रहा था इलाज
आरोपी ने बताया कि वह दसवीं पास है। जब क्लीनिक के ओपीडी रजिस्टर की जांच की गई तो जिसमें एक जनवरी 2020 से दो जून 2025 तक की एंट्री मिली। जब क्लीनिक की जांच की गई तो उसमें एक डेटल चेयर, अल्ट्रासोनिक स्केलर, एक माइक्रो मीटर समेत इलाज में प्रयोग होने वाले उपकरण के अलावा नशीली दवाई भी पाई गई। आरोपित के पास कोई योग्यता नहीं है। न ही वह किसी संस्था से रजिस्ट्रड पाया गया। बावजूद इसके वह खुद को डेंटल चिकित्सक बता लोगों के स्वास्थय से खिलवाड़ कर रहा था।
जुलाना थाना पुलिस ने केस दर्ज किया
जुलाना थाना पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी एवं डेंटल सर्जन डॉ. विकास की शिकायत पर डेंटल क्लीनिक संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी, एनडीपीएस समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर डेंटल क्लीनिक पर जांच की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी एवं डेंटल सर्जन डॉ. विकास ने बताया कि अवैध डेंटल क्लीनिक संचालक के खिलाफ जुलाना थाना में केस दर्ज करवा दिया गया है। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डेंटल सर्जन की शिकायत पर अवैध रूप से डेंटल क्लीनिक चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।