जींद में NIA का बड़ा छापा: व्यापारी ने पाकिस्तान के बैंक खाते में डाली थी राशि, दिल्ली ले गई टीम

व्यापारी ने दावा किया कि ये पैसे दुबई के एक परिचित के कहने पर कपड़ा निर्यात के लिए भेजे गए थे। NIA इस मामले को पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क से जोड़कर देख रही है, जिसके लिए हाल ही में 8 राज्यों में बड़े पैमाने पर छापे मारे गए थे। जांच जारी है।

Updated On 2025-06-01 15:46:00 IST

व्यापारी कशिश कोचर 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पाकिस्तान से जुड़े संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के मामले में हरियाणा के जींद जिले में बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को दिल्ली से आई NIA की टीम ने जींद के सेक्टर-8 स्थित एक जिम संचालक और कपड़ा कारोबारी कशिश कोचर के आवास पर छापा मारा। यह छापेमारी गोपनीय इनपुट के आधार पर की गई, जिसमें अप्रैल 2024 में हुए एक संदिग्ध वित्तीय लेन-देन का मामला सामने आया है, जिसकी तारें पाकिस्तान से जुड़ती दिख रही हैं।

सुबह 4:45 बजे शुरू हुई कार्रवाई साढ़े सात घंटे चली

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर शनिवार सुबह करीब 4:45 बजे कशिश कोचर के सेक्टर-8 स्थित आवास पर अचानक दस्तक दी। टीम की कार्रवाई इतनी त्वरित और गोपनीय थी कि किसी को पहले से इसकी भनक नहीं लगी। घर में प्रवेश करने से पहले, NIA टीम ने कशिश के पुराने आवास, पंजाबी बाजार, की भी प्रारंभिक जांच की थी।

छापेमारी के दौरान, NIA के अधिकारी घर के अंदर गहन तलाशी में जुटे रहे, जबकि स्थानीय पुलिस बल ने बाहर सुरक्षा घेरा बना रखा था। इस दौरान घर के अंदर या बाहर किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई। लगभग साढ़े सात घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद, NIA ने कशिश कोचर को एक नोटिस जारी किया और उन्हें रविवार को दिल्ली स्थित NIA मुख्यालय में पेश होने का निर्देश दिया। उनके परिजनों को भी रविवार को वकील के साथ NIA मुख्यालय पहुंचने के लिए कहा गया है। यह दर्शाता है कि NIA इस मामले को कितनी गंभीरता से ले रही है।

पाकिस्तान से जुड़ी संदिग्ध लेन-देन का आधार

NIA की जांच का मुख्य आधार कशिश कोचर के बैंक खातों और मोबाइल फोन कॉल रिकॉर्ड की गहन जांच थी। जांच में सामने आया कि अप्रैल 2024 में कशिश के खाते से 7,000 रुपये और 9,000 रुपये की दो अलग-अलग राशियाँ पाकिस्तान के एक संदिग्ध बैंक खाते में स्थानांतरित की गई थीं। NIA की प्रारंभिक जांच में यह पाकिस्तान स्थित खाता संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ा पाया गया है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े पहलुओं की आशंका बढ़ गई है।

व्यापारी ने कहा- दुबई के परिचित ने दिया था खाता नंबर

पूछताछ के दौरान व्यापारी कशिश कोचर ने इन लेन-देन के संबंध में अपना पक्ष रखा है। उन्होंने दावा किया है कि ये राशियां कपड़ा निर्यात के दौरान दुबई के एक परिचित व्यक्ति के कहने पर स्थानांतरित की गई थीं। कशिश का कहना है कि उस परिचित ने उन्हें यह खाता नंबर दिया था, और उसी के निर्देश पर उन्होंने पैसे भेजे थे। हालांकि कशिश ने यह भी स्पष्ट किया कि वह उस व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते और उनका उससे कोई सीधा संपर्क नहीं था। NIA अब इस दावे की सत्यता की जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह महज एक व्यावसायिक लेन-देन था या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है।

दिल्ली और दुबई में कपड़ा निर्यात का व्यवसाय करते थे

कशिश कोचर जींद के एक जाने-माने परिवार से आते हैं। वह पहले दिल्ली और दुबई में कपड़ा निर्यात का व्यवसाय करते थे। हालांकि, करीब एक साल पहले उन्होंने दुबई में अपना कारोबार छोड़कर जींद लौट आए और यहां एक जिम शुरू किया। उनके परिवार की शहर के प्रमुख कारोबारियों में गिनती होती है। कशिश के पिता का निधन हो चुका है, और उनकी मां एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं।

Tags:    

Similar News