Old Gurugram Metro Project: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 332 Km लंबी सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, यहां भी बनेंगे स्टेशन

Old Gurugram Metro Project: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत 332 किलोमीटर लंबी सड़कों को चौड़ा करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए GMRL की तरफ से सर्वे की रिपोर्ट विभाग को दी गई हैं।

Updated On 2025-02-03 11:24:00 IST
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट।

Old Gurugram Metro Project: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले 332 किलोमीटर लंबी सड़कों को चौड़ा करने की योजना बनाई गई है। मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर हैबिटेट टेक्टोनिक्स आर्किटेक्चर एंड अर्बनिज्म प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सर्वे किया गया। जिसके बाद गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ( GMRL)और हरियाणा मासरैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (HMRTC) को  सड़कों विस्तृत करने के बारे में बताया गया है। ज्यादातर सड़कें गुरुग्राम नगर निगम के दायरे में आती हैं। GMRL की तरफ से सर्वे की रिपोर्ट को GMDA, HSIIDC, गुरुग्राम नगर निगम, NHAI, PWD के अधिकारियों को सौंप दी गई है। यह विभाग सड़कों को विस्तार करने के लिए कार्य करेंगे।

कौन सी सड़कों का किया जाएगा विस्तार ?

सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम नगर निगम की 182. 27 Km, GMDA की 80.19 Km, HSIIDC की  17.07 Km, NHAI की 23.34 Km और  PWD की 11.57 Km सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। मेट्रो को बांध या इको ट्रेल से जोड़ने के लिए करीब 16. 69 Km लंबी सड़कों को बनाया जाएगा। बिल्डर एरिया में 3.40Km की लंबी सड़कों को चौड़ा किया जाएगा।

GMDA की सड़कों में  47% सड़कों  की चौड़ाई 45 से 60 मीटर के बीच है और 43% सड़कें 24 से 30  मीटर के दायरे में हैं। GMRL की  सिस्टा कंपनी ने  27 मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए जगह का भी  चयन कर लिया है। ये मेट्रो स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर दिल्ली-जयपुर हाईवे साइबर सिटी तक हैं। इन स्टेशन की कॉपी  GMRL और GMDA को दी गई है।

Also Read: दिल्ली से जम्मू रूट के लिए बिछाई जाएंगी 600 Km लंबी नई रेलवे लाइन, हरियाणा में जमीन अधिग्रहण करेगा रेलवे

यहां बनेंंगे स्टेशन

मेट्रो निर्माण प्रोजेक्ट के तहत राव गजराज सिंह मार्ग और मेजर सुशील ऐमा समेत 8 मुख्य सड़कों का विस्तार भी किया जाएगा। ताकि लोगों को ट्रैफिक जैसी समस्या का सामना न करना पड़े। सड़को पर वाहनों का संचालन सुचारु रुप से चल सके। बता दें कि 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट के काम पर करीब 5,452 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। रूट पर सबसे पहला स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास बनाया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर- 45, साइबर पार्क, डीएलएफ समेत कई अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर स्टेशन बनेंगे। सीएम नायब सिंह सैनी ने GMRLको  इसी साल मई से मेट्रो निर्माण प्रोजेक्ट पर काम करने के आदेश दिए हैं।

Also Read:  गुरुग्राम में ट्रैफिक के नए नियम तय, 90 दिन में नहीं भरा चालान तो लिया जाएगा सख्त एक्शन

Similar News