GMDA News: इफ्को स्टेशन के दोनों ओर बनेगा सर्विस रोड, Z चौक पर अंडरपास को मंजूरी
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड को जोड़ रही मुख्य सड़क के दोनों तरफ दो-दो लेन की सर्विस रोड बनाए जाएंगे।
सड़क, फुटपाथ और अंडरपास का निर्माण।
GMDA News: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के दोनों तरफ सर्विस लेन बनाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही फुटपाथ और बरसाती नाले का निर्माण किया जाएगा। इससे पैदल और वाहनों के साथ चलने वाले लोगों को आने-जाने में आसानी होगी।
बता दें कि वर्तमान समय में इफ्को चौक से लेकर गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड को जोड़ने वाली इस सड़क पर दोनों तरफ तीन-तीन लेन हैं। इन तीन लेन वाली सड़क को 20 साल पहले तैयार किया गया था। लेकिन वर्तमान समय में यातायात का दबाव ज्यादा होने के कारण इन तीन लेन के बावजूद लंबे जाम का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए सर्विस रोड बनाने की जरूरत महसूस हुई। इसलिए अब जीएमडीए की योजना है कि इस रोड के दोनों तरफ दो-दो लेन का सर्विस रोड बनाया जाएगा। सर्विस लेन और मेन सड़क के बीच बरसाती नाला और फुटपाथ भी बनाया जाएगा।
लोगों की राहत के लिए फैसले
बता दें कि इस सड़क के आसपास कई रिहायशी सोसायटी और कॉलोनियां हैं। मिलेनियम सिटी सेंटर और इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के साथ ही यहां आपडी सिटी मॉल भी है। सर्विस रोड न होने के कारण चौराहों से वाहन मुख्य सड़क पर आते हैं। इससे हादसों की संभावना बढ़ जाते हैं। इस सड़क के कुछ हिस्से पर फुटपाथ पहले से बना हुआ है लेकिन कुछ सड़क पर नहीं है। इसके कारण पैदल चलने वाले लोगों को सड़क पर ही चलना पड़ता है। कई बार लोग सड़क हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच जाते हैं। ऐसे में फुटपाथ बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
यहां बनेगा अंडरपास
मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो के पास ही जेड चौक है, यहां पर वाहनों का दबाव काफी ज्यादा रहता है। इसको देखते हुए इफ्को चौक से लेकर आरडी सिटी कॉलोनी तक तीन-तीन लेन का अंडरपास बनाने की तैयारी की जा रही है। इसे बनाने में लगभग 80 करोड़ की लागत लगेगी। कुछ समय पहले ही सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंडरपास बनाने की योजना को मंजूरी दी जा चुकी है।