Haryana New Railway Line: दिल्ली से जम्मू रूट के लिए बिछाई जाएंगी 600 Km लंबी नई रेलवे लाइन, हरियाणा में जमीन अधिग्रहण करेगा रेलवे

Chhattisgarh, Odisha and Maharashtra 1,247 km new rail line approved
X
Rail Project: रेलवे 18,658 करोड़ से छिछाएगा 1,247 किमी नए ट्रैक; छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र के 15 जिलों में दौड़ेंगी ट्रेन।
Haryana New Railway Line: पंजाब और हरियाणा में नई रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण पर जल्द काम शुरु किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के सर्वे की रिपोर्ट अंबाला मंडल रेल प्रबंधक को दे दी गई है।

Punjab- Haryana New Railway Line: पंजाब और हरियाणा में नई रेल लाइन बिछाने के लिए जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा। इसके तहत दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक करीब 600 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनी ने सर्वे से जुड़ी FSL यानी अलाइनमेंट रिपोर्ट अंबाला मंडल रेल प्रबंधक को सौंप दी गई है। यह रेलवे लाइन हरियाणा और पंजाब से होकर गुजरेगी जिसकी वजह से कई राज्यों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

हजारों एकड़ जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण

जानकारी के मुताबिक, प्रोजेक्ट के लिए हजारों एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। रेलवे ट्रैक के आसपास की जमीन के रेट कई गुना बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है। प्रोजेक्ट पर अंतिम मंजूरी रेलवे बोर्ड द्वारा दी जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। रेलवे ने इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी पुणे की एक कंपनी को सौंप दी गई थी। रेलवे के निर्देश के बाद कंपनी द्वारा 2024 अप्रैल में नई रेल लाइन का सर्वे शुरू कर दिया गया था।

Also Read: गुरुग्राम में ट्रैफिक के नए नियम तय, 90 दिन में नहीं भरा चालान तो लिया जाएगा सख्त एक्शन

तीन चरणों में किया गया सर्वे

नई रेल लाइन का सर्वे तीन चरणों में किया गया था। जिसमें दिल्ली से अंबाला, अंबाला से जालंधर और जालंधर से जम्मू शामिल हैं। इस सर्वे की रिपोर्ट दिल्ली, अंबाला और जालंधर डिवीजनों को भेजी गई है। ताकि हर डिवीजन अपने हिस्से में आ रही 200 किलोमीटर नई रेलवे लाइन का काम संभाल सके। इस परियोजना के पूरा होने के बाद हरियाणा, पंजाब और उत्तर भारत के दूसरे राज्यों की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।

रेलवे ट्रेक के आसपास के इलाकों के आर्थिक विकास में भी तेजी आएगी। रेलवे ट्रैफिक में कमी आएगी, जिसकी वजह से मौजूदा रूटों पर दबाव कम हो जाएगा। यात्री दिल्ली से जम्मू तक का सफर कम समय में कर सकेंगे। इस परियोजना से क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी। मालगाड़ियों का संचालन भी सुगम हो जाएगा।

Also Read: स्टेशन पर लंबी लाइनों से मिलेगी राहत, रेलवे ने अंबाला कैंट स्टेशन पर लगाए 5 ATVM मशीन, तुरंत ले सकेंगे टिकट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story