Haryana Railway: स्टेशन पर लंबी लाइनों से मिलेगी राहत, रेलवे ने अंबाला कैंट स्टेशन पर लगाए 5 ATVM मशीन, तुरंत ले सकेंगे टिकट

ATVM Machine Installed At Ambala Cantt
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Haryana Railway News: हरियाणा में रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए अंबाला कैंट स्टेशन पर 5 एटीवीएम मशीन लगाए गए हैं। इससे लोग आसानी से क्यूआर कोड से पेमेंट करके टिकट ले पाएंगे।

ATVM Machine Installed At Ambala Cantt: हरियाणा में रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए टिकट मशीन इंस्टॉल कर दी गई है। इसे लोग क्यूआर कोड से पेमेंट करके टिकट ले सकते हैं। बता दें कि पहले यात्री केवल रिजर्व टिकट के लिए ही ऑनलाइन बुकिंग कर सकते थे, लेकिन अब लोग तत्काल में भी रेलवे द्वारा लॉन्च किए किए गए ऐप से टिकट बुक कर पाएंगे। इससे यात्रियों को टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा।

अंबाला कैंट स्टेशन पर लगी 5 एटीवीएम मशीन

रेलवे प्रशासन के इस कदम से स्टेशनों पर यात्रियों को भीड़ में राहत मिलेगी। अभी रेलवे की ओर से अंबाला मंडल के रेलवे स्टेशनों पर एटीवीएम यानी कि ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा दी गई है। इससे अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्री आसानी से टिकट ले पा रहे हैं। स्टेशन पर इन मशीनों के लगने से लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि अभी अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर पांच मशीनें इंस्टॉल की जा चुकी हैं। इसके अलावा अन्य स्टेशनों पर भी एटीवीएम मशीनें लगाई जाएंगी।

टिकट न मिलने पर पैसे वापस

स्टेशन पर लगे इन मशीनों की खासियत बताते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य मैनेजर नवीन कुमार ने बताया कि रेलवे की ओर से पहले ही यात्रियों को रिजर्व और जनरल टिकट के लिए अलग-अलग काउंटर की सुविधा दी गई थी। अब आम टिकट लेने के लिए भी रेलवे स्टेशन पर एटीवीएम मशीन लगाई गई हैं, जिससे क्यूआर पेमेंट करके यात्री किसी भी स्टेशन के लिए टिकट ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी वजह से अकाउंट से पैसा कट जाता है और टिकट नहीं मिलता है, तो 24 घंटे के अंदर यात्री के अकाउंट में पैसे वापस आ जाएंगे। इसके अलावा कुछ लोगों को रोजगार भी मिलेगा, क्योंकि जो लोग खुद से टिकट नहीं निकाल सकते हैं। उनकी मदद के लिए मशीन पर एक व्यक्ति को तैनात किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Gurugram Traffic Rules: गुरुग्राम में ट्रैफिक के नए नियम तय, 90 दिन में नहीं भरा चालान तो लिया जाएगा सख्त एक्शन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story