Vigilance Officers: गुरुग्राम में 2 फर्जी विजिलेंस ऑफिसर गिरफ्तार, ट्रैफिक जोनल अधिकारी से मांगे थे 50 हजार रुपए
Fake Vigilance Officers: गुरुग्राम में पुलिस ने 2 फर्जी विजिलेंस अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है।
गुरुग्राम में 2 फर्जी विजिलेंस अधिकारी गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Fake Vigilance Officers: गुरुग्राम में पुलिस ने 2 फर्जी विजिलेंस अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने ट्रैफिक पुलिस के जोनल ऑफिसर से 50 हजार रुपए मांगे थे। इसके अलावा गिरफ्तार आरोपी दिल्ली एनसीआर में आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस दोनो आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई हैं, ताकि दूसरे मामलों का भी खुलासा हो सके।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चरखी-दादरी के रहने वाले 45 वर्षीय दीपक और दिल्ली के रहने वाले 50 साल के नितिन कुमार के तौर पर हुई है। बता दें कि मौजूदा समय में नितिन नेपाल में रहता है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दीपक दो साल पहले नेपाल चला गया था, जहां उसकी मुलाकात नितिन से हुई थी।
आरोपी दीपक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। ऐसे में नितिन किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से कभी-कभी भारत आ जाता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी गाड़ी में सवार होकर विजिलेंस अधिकारी के तौर पर अपनी पहचान पहले पुलिसकर्मियों को बताते हैं। उसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी उनके खिलाफ शिकायत की बात कहकर उन्हें डराते हैं और उनसे रुपयों की मांग करते हैं।
क्या है पूरा मामला ?
मामले को लेकर जेडओ नरेंद्र ने बताया कि 15 अक्टूबर को ट्रैफिक जोनल ऑफिसर नरेंद्र ड्यूटी पर चालान काट रहे थे। उसी दौरान वहां ग्रे रंग की बलेनो कार आकर रुकी, जिसमें नितिन और दीपक सवार थे।दोनों ने खुद को विजिलेंस अधिकारी बताया और नरेंद्र को पुलिस बूथ के अंदर ले गए।
जिसके बाद आरोपियों ने नरेंद्र से कहा कि उनके खिलाफ रिश्वत की शिकायत मिली है, जिसके बाद नरेंद्र को डराया धमकाया और 50 हजार रुपए मांगे। इस मामले को लेकर नरेंद्र ने पुलिस में शिकायत दी गई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हुडा मार्केट से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर किया। इसके अलावा पुलिस ने क्राइम में इस्तेमाल कार मारुति बलेनो को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।