Fatehabad Double Murder: लिव इन में रह रहे युवक और युवती की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, पति हिरासत में

दीपक को पूजा की ओर से उकसाए जाने के चलते इस वारदात के सामने आने की बात पता चली है। आरोपी लंबे समय से दोनों को मारने की फिराक में था और इसके लिए रेकी भी कर रहा था। इसी डर के कारण ऋतिक घर में रहने लग गया था।

Updated On 2025-05-31 12:37:00 IST
ऋतिक और पूजा की फाइल फोटो। 

फतेहाबाद जिले के टोहाना में एक सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। देर रात्रि एक युवक और युवती की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक ऋतिक और मृतका पूजा पिछले छह महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पुलिस ने ऋतिक की बहन के बयान पर मृतका पूजा के पति दीपक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

दोहरे हत्याकांड के चलते पूरे इलाके में सनसनी

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना स्थित तिलकनगर इलाके में शुक्रवार देर रात्रि एक युवक और युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड के चलते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मृतक 26 वर्षीय ऋतिक की बहन के बयान पर 31 वर्षीय मृतका पूजा के पति दीपक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। यह घटना लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक जोड़े के दुखद अंत को दर्शाती है और समाज में कई सवाल खड़े करती है।

शुक्रवार रात्रि घर के बाहर टहलते समय दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि करीब सवा 8 बजे ऋतिक और पूजा अपने घर के बाहर टहलने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पूजा के पति दीपक ने दोनों पर अचानक हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, दीपक ने सबसे पहले ऋतिक पर चाकू से हमला किया। उसने ऋतिक के पेट में एक चाकू मारा और उसे घुमा दिया, जिससे ऋतिक गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ ऋतिक वहां से भागकर अपने घर की तरफ जाने लगा, लेकिन घर के बाहर गेट पर ही गिर गया। यह पूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज पुलिस जांच में अहम साबित हो रही है।

युवक की मौके पर मौत, युवती की अस्पताल ले जाते समय गई जान

घायल होने के बाद ऋतिक का अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उधर, आरोपी दीपक ऋतिक को घायल करने के बाद भी नहीं रुका। उसने पूजा को भी निशाना बनाया और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करता रहा। बताया जा रहा है कि दीपक ने पूजा के शरीर पर 11 जगहों पर चाकू मारे, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर जमा हो गए। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय ही पूजा की भी रास्ते में मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों की जटिलता और उससे उपजे हिंसक परिणामों को सामने ला दिया है।

14 साल पहले हुआ था युवती का विवाह

पुलिस जांच से सामने आया है कि 31 वर्षीय पूजा का विवाह टोहाना के किला मोहल्ला निवासी दीपक के साथ करीब 14 साल पहले हुआ था। इस शादी से उनके दो बच्चे भी हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक ऋतिक और आरोपी दीपक एक-दूसरे के दोस्त थे। ऋतिक का दीपक के घर आना-जाना था और इसी दौरान पूजा और ऋतिक के बीच बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और पिछले छह महीने से पूजा और ऋतिक तिलकनगर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। यह संबंध ही इस दुखद घटना की जड़ बना।

पूर्व नियोजित हमला था

पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दीपक को पूजा और ऋतिक के रिश्ते की जानकारी थी और वह इस बात से बेहद नाराज था। शुरुआती जांच से पता चला है कि दीपक पूजा द्वारा उकसाए जाने के चलते इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। दीपक लंबे समय से दोनों को मारने की फिराक में था और इसके लिए रेकी भी कर रहा था। इसी डर के कारण ऋतिक घर में रहने लग गया था, लेकिन आखिरकार दीपक अपने मकसद में कामयाब हो गया। 

आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

टोहाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक ऋतिक की बहन चेरी के बयान पर आरोपी दीपक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दीपक को हिरासत में ले लिया है और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस वारदात में कोई और भी शामिल था या दीपक ने अकेले ही इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में लिव-इन रिलेशनशिप, विश्वासघात और हिंसा के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। 

Tags:    

Similar News