फतेहाबाद पुलिस में कमाल की जोड़ी: जैक और रैम्बो बने नशा तस्करों के लिए आफत, एक माह में 10 जगह से नशीले पदार्थ पकड़वाए

हरियाणा के फतेहाबाद में नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए पुलिस में कार्यरत एक जोड़ी खूब कमाल कर रही है। एक महीने में ही 10 जगह से जैक और रैम्बो ने लाखों रुपये के नशीले पदार्थ पकड़वाए हैं।

Updated On 2025-06-06 19:10:00 IST

फतेहाबाद पुलिस में कार्यरत जैक और रैम्बो।

फतेहाबाद पुलिस में कमाल की जोड़ी : फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत मई माह में 34 मुकदमे दर्ज किए गए, जिनमें बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी हुई है। इन अभियानों में पुलिस के विशेष प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड 'जैक' और 'रैम्बो' ने 10 मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए लाखों रुपये के नशीले पदार्थों को सूंघकर खोजने और तस्करों को पकड़वाने में पुलिस टीम की सहायता की।

नशीले पदार्थों की बरामदगी

पुलिस की इन कार्रवाई में चूरा पोस्त, अफीम, चरस, गांजा, हेरोइन और अवैध शराब सहित कई प्रतिबंधित नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। इन सब कार्रवाई में जैक और रैम्बो ने मादक पदार्थों के ठिकानों की पहचान कर पुलिस को ठोस सुराग दिए, जिससे तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चला रही है। सूचना तंत्र, निगरानी तंत्र और प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड की सक्रिय भूमिका के चलते हम नशे के नेटवर्क को लगातार ध्वस्त कर रहे हैं। यह केवल एक कानूनी कार्रवाई नहीं, बल्कि हमारी युवा पीढ़ी को बचाने की दिशा में उठाया गया नैतिक कदम भी है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले को नशामुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियान और सघन रूप से जारी रहेंगे।

डॉग स्क्वॉड 'जैक' और 'रैम्बो' की सराहनीय भूमिका

जैक और रैम्बो ने नशीले पदार्थों की बरामदगी में जहां एक ओर पुलिस को तकनीकी सहायता दी, वहीं दूसरी ओर त्वरित कार्रवाई को भी संभव बनाया। इनकी मुस्तैदी से कई गंभीर मामलों में तस्करी रोकने में सफलता प्राप्त हुई।

मई माह में जैक द्वारा पकड़वाया गया नशा

1. 04.05.2025 – टोहाना शहर से 17.700 किलोग्राम चरस

2. 04.05.2025 – फतेहाबाद शहर से 9.600 किलोग्राम डोडा पोस्त

3. 09.05.2025 – फतेहाबाद शहर से 508 ग्राम गांजा

4. 10.05.2025 – सदर रतिया क्षेत्र से 170 लीटर लाहन

5. 11.05.2025 – टोहाना क्षेत्र से 820 ग्राम अफीम

रैम्बो द्वारा पकड़वाया गया नशा

1. 04.05.2025 – सदर फतेहाबाद से 9.600 किलोग्राम डोडा पोस्त

2. 08.05.2025 – टोहाना क्षेत्र से 8.6 ग्राम हेरोइन

3. 09.05.2025 – फतेहाबाद शहर से 508 ग्राम गांजा

4. 19.05.2025 – सदर फतेहाबाद से 2.200 किलोग्राम डोडा पोस्त

5. 22.05.2025 – टोहाना क्षेत्र से 90 ग्राम हेरोइन

Tags:    

Similar News