जाखल नगरपालिका चुनाव : हरियाणा में सबसे ज्यादा 85.1 प्रतिशत वोट जाखल में डले, भाजपा और निर्दलीय में सीधा मुकाबला

फतेहाबाद की जाखल नगरपालिका के अध्यक्ष व 14 पार्षदों को लेकर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जाखल में रिकॉर्डतोड़ 85.1 प्रतिशत मत डले।

Updated On 2025-03-02 19:02:00 IST
फतेहाबाद के जाखल में ईवीएम खराब होने के चलते बूथ के बाहर इंतजार करते लोग।

प्रदेश में जाखल रहा टॉप : फतेहाबाद की जाखल नगरपालिका के अध्यक्ष व 14 पार्षदों को लेकर रविवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जाखल में रिकॉर्डतोड़ 85.1 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया यानि कुल 9425 मतदाताओं में से 8017 लोगों ने अपना नेता चुनने के लिए वोट डाले। जाखल का वोट प्रतिशत पूरे प्रदेश में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में सर्वाधिक है। जाखल प्रदेश में सबसे कम मतदाताओं वाली नगरपालिका है, लेकिन मतदान के मामले में सबसे आगे रही। 

वार्ड नंबर 4 में एक घंटा रुका मतदान

मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम पहुंचाया गया, जहां कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जाखल में बाजी किसके हाथ लगती है, इसका पता 12 मार्च को होने वाली मतगणना के बाद लगेगा। वार्ड नंबर 4 के बूथ नं. 4 पर दोपहर को अध्यक्ष पद को लेकर लगाई गई ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ गई जिस कारण मतदान रूक गया। वोटिंग बंद होने मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुरेंद्र मित्तल भी मौके पर पहुंचे है। करीब एक घंटे बाद मशीन ठीक होने के बाद फिर से मतदान शुरू कराया गया। यहां प्रधान पद के लिए भाजपा उम्मीदवार सुरेन्द्र मित्तल और आजाद उम्मीदवार विकास कामरा के बीच सीधा मुकाबला है। विकास कामरा को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया हुआ है।

ऐसे-ऐसे बढ़ता गया मतदान

जाखल में दोपहर 1 बजे तक 57.6 प्रतिशत यानि 5432 लोग अपना वोट डाल चुके थे। दोपहर 2 बजे तक 63.4 प्रतिशत यानि 5974 लोगों ने, दोपहर अढाई बजे तक 67.1 प्रतिशत यानि 6320 लोगों ने, 3 बजे तक 75.6 प्रतिशत यानि 7122 लोगों ने अपने वोट डाले। शाम 4 बजे जब रिकॉर्ड 80.2 प्रतिशत यानि 7557 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। शाम 5 बजे तक 83.9 प्रतिशत यानि 7905 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। मतदान के अंतिम घंटे में भी बूथों पर लोगों की लाइनें देखी गई। मतदान खत्म होने तक यहां 6 बजे तक 85.1 प्रतिशत यानि 8017 लोगों ने मतदान किया।

यह भी पढ़ें : EVM Controversy: कैथल में ईवीएम के बटन पर स्याही लगाने का आरोप, विपक्षी दलों ने किया हंगामा

 

Similar News