फतेहाबाद में स्कूल वैन और ट्रक के बीच टक्कर: स्कूल से घर जाते समय हादसा, ड्राइवर और 3 स्टूडेंट्स घायल

Fatehabad School Van Accident: फतेहाबाद में स्कूल वैन ट्रक के बीच टक्कर होने से स्टूडेंट्स घायल हो गए। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। 

Updated On 2025-04-25 19:08:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Fatehabad School Van Accident: फतेहाबाद में आज स्कूल वैन ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में तीन स्टूडेंट्स घायल हो गए। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे बच्चों समेत ड्राइव को बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खेत में जल रहे थे फसल के अवशेष

जानकारी के अनुसार, मामला फतेहाबाद के नहला गांव का है। यहां पर डायमंड स्कूल की टाटा एस वैन में करीब 15 बच्चे सवार थे। ड्राइवर सूरजमल छुट्‌टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रहा था। रास्ते में एक खेत में फसल के अवशेष जल रहे थे। खेतों की आग का धुआं सड़क पर फैल गया।

उस दौरान सामने से एक ट्रक आ रहा था, धुएं की वजह से वैन और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। उस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को संभाला और स्कूल प्रबंधक और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

Also Read: गुरुग्राम में चलेंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें, सड़क-पानी से लेकर बस अड्डों की सुधरेगी हालत

ड्राइवर को पैर में लगी चोट ?

पुलिस पूछताछ में प्रत्यक्षदर्शी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि आगे की सीट पर बैठे तीन बच्चों और ड्राइवर को ज्यादा चोट लगी है। ड्राइवर के पैरों पर अधिक चोट आई है। तीन स्टूडेंट्स भी घायल हो गए हैं जबकि अन्य स्टूडेंट्स बिल्कुल ठीक है।

सुरेंद्र कुमार का कहना है कि हादसे के वक्त सभी स्टूडेंट्स डर गए थे, और उन्होंने रोना शुरू कर दिया। जिसके बाद बच्चों को दूसरी गाड़ी से घर भेजा गया। जबकि घायल ड्राइवर और स्टूडेंट्स को भूना सीएचसी में ले जाया गया। जहां से उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया है, जहां सभी का इलाज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Also Read: गुरुग्राम-पटौदी में जाम से मिलेगी राहत, दिसंबर तक बन जाएगा ये नेशनल हाईवे

Similar News