फतेहाबाद में नशा तस्कर गिरोह पकड़ा: खेत में दबाकर रखा 80 लाख का 522 किलो गांजा बरामद, ओडिशा से लेकर आए दो तस्कर गिरफ्तार
ओडिशा से तस्करी कर हरियाणा और पंजाब में गांजा बेचने वाले गिरोह का फतेहाबाद में खुलासा हुआ है। पुलिस ने 80 लाख रुपये के 522 किलो गांजे को 2 आरोपियों से बरामद किया है। यह उन्होंने खेत में छुपाकर रखा था।
फतेहाबाद में पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्करी के आरोपी।
फतेहाबाद में अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह पकड़ा : हरियाणा की फतेहाबाद जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। एवीटी स्टाफ ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह से जुड़े दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 522 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 80 लाख से अधिक आंकी गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ओडिशा से गांजा तस्करी कर हरियाणा और पंजाब में आपूर्ति करते थे। गांजा एक लंबे समय से खाली खेत में छिपाकर रखा गया था, जिसे एवीटी स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया।
मिट्टी के नीचे छिपाकर रखा थे 26 कट्टे
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि एवीटी स्टाफ ने गोरखपुर रोड स्थित जाडली कलां गांव में आत्मा राम के लंबे समय से खाली पड़े खेत में दबिश दी। तलाशी के दौरान नीम के पेड़ के पास मिट्टी के नीचे छिपाकर रखे गए 26 कट्टे गांजा बरामद हुए। प्रत्येक कट्टे में 20 किलो 100 ग्राम गांजा पाया गया, जो कुल मिलाकर 522.600 किलोग्राम होता है। मौके से गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान देशराज पुत्र गुलिया राम निवासी अयालकी, हाल निवासी कीर्ति नगर, फतेहाबाद व ओमी पुत्र बजीर सिंह निवासी बोस्ती, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
ओडिशा से गाड़ी बदल-बदलकर हरियाणा लाते हैं गांजा
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ओडिशा के जिला जयपुर निवासी रामकिशन हरी के संपर्क में हैं, जो इस अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का मुख्य सरगना है। रामकिशन ओडिशा से गांजा मंगवाता है और हरियाणा-पंजाब के तस्करों को वहीं बुलाकर उन्हें गाड़ी उपलब्ध कराता है। रास्ते में बार-बार गाड़ी बदलकर तस्करी की जाती है ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा सके। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना भूना में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है और पूरे नेटवर्क को खंगालने की दिशा में जांच जारी है।