फतेहाबाद में घर में घुसकर फायरिंग: भाभी को भगाकर की लव मैरिज, महिला के मौसेरे भाइयों ने गोलियां बरसाकर युवक की मां व भांजे को किया घायल

हरियाणा के फतेहाबाद में शादीशुदा महिला ने भागकर अपने देवर से शादी की तो इससे विवाद खड़ा हो गया। महिला के मौसेरे भाई ने अपने दोस्तों के साथ घर में घुसकर फायरिंग कर दी। इसमें युवक की मां व भांजा घायल हो गए।

Updated On 2025-06-08 18:59:00 IST

फतेहाबाद पुलिस की गिरफ्त में फायरिंग के आरोपी।

फतेहाबाद में घर में घुसकर फायरिंग : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव भिरडाना में भाभी से लव मैरिज को लेकर हुए विवाद में शनिवार देर रात को कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गांव में गोली चलने की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया। फायरिंग में युवक की मां और भांजा घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गांव के संजय ने करीब डेढ़ महीने पहले रिश्ते में पड़ने वाली अपनी भाभी के साथ घर से भागकर शादी कर ली थी। अब महिला के रिश्तेदार इस शादी से नाखुश थे।

महिला की मौसी का लड़का है मुख्य आरोपी

फायरिंग की सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जिलेभर में नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही समय में कुलां क्षेत्र से फायरिंग के आरोपी तीन बदमाशों को पुलिस ने काबू कर लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान साहिल पुत्र भगवान निवासी मुआना जिला जींद, गुरमीत पुत्र भालूराम निवासी रैहड़ा, जिला कैथल तथा रमन पुत्र राजेन्द्र निवासी सुभाष नगर, जिला कैथल के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया है और घटनास्थल से 3 खोल भी बरामद किए हैं।

बुआ के लड़के की पत्नी से हुआ प्यार तो भगाकर की शादी

बता दें कि गांव भिरडाना निवासी संजय डेढ़ महीने पहले शादीशुदा महिला को घर से भगा ले गया था और दोनों ने शादी कर ली थी। संजय और उसकी बुआ का लड़का संदीप दोनों ट्रक चलाते हैं। इस कारण संजय का संदीप के घर आना-जाना था। इसी दौरान संजय और संदीप की पत्नी के बीच प्रेम हो गया और दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। इसके बाद से संदीप संजय से दुश्मनी रखे हुए थे। इस मामले में संदीप के परिवार ने संजय से उसकी पत्नी को वापस भेजने को कहा, लेकिन संजय नहीं माना।

शनिवार सुबह पंचायत में भी नहीं आया युवक, रात को फायरिंग

इस मामले को लेकर शनिवार को गांव में पंचायत भी हुई थी, मगर पंचायत में संजय और उसके परिवार से कोई सदस्य नहीं पहुंचा था। बताया जाता है कि शनिवार रात करीब 9 बजे तीन युवक संजय को मारने की नीयत से उसके घर में घुसे और फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में संजय की मां कलावती और भांजा राकेश घायल हो गए। कलावती के पेट व हाथ पर गोली लगी है जबकि उनके दोहते राकेश के गर्दन के पास गोली लगी है। फायरिंग के आरोप में पकड़ा गया एक आरोपी लव मैरिज करने वाली महिला की मौसी का बेटा है, जो लव मैरिज से नाराज था और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर फायरिंग की। बताया गया है कि आरोपी एक दिन पहले ही भिरडाना आ गए थे। इसके अगले दिन यानी शनिवार की रात को फायरिंग करने कलावती देवी के घर के बाहर पहुंच गए थे।

पुलिस की कई टीमों ने बेरिकेडिंग कर तीनों को पकड़ा

इस मामले में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी जगदीश कुमार ने बताया कि शनिवार रात करीब 9:10 बजे गांव भिरडाना में प्रेम-प्रसंग से जुड़े पुराने विवाद के चलते कलावती पत्नी ओमप्रकाश एवं उनके दोहते राकेश कुमार पर तीन युवकों द्वारा फायरिंग की गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी साहिल, रमन और गुरमीत मोटरसाइकिल पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही जिलेभर की पुलिस टीमें अलर्ट हो गईं। डीएसपी के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरोपियों ने अलग-अलग रास्तों से भागने की कोशिश की, परंतु कुलां चौकी प्रभारी एएसआई दलबीर सिंह की टीम तथा थाना शहर टोहाना के पीएसआई प्रदीप कुमार की टीम ने तीनों को पकड़ लिया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी भागते समय अपने हथियार रास्ते में फेंक गए, जिन्हें पुलिस द्वारा अभी बरामद किया जाना है। कुलां पुलिस चौकी इंचार्ज ने तीनों को डिटेन किया और रविवार सुबह थाना सदर फतेहाबाद ने औपचारिक गिरफ्तारी की। कलावती के बयान के आधार पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News