Road Accident: फतेहाबाद में ब्रेजा कार की ट्रक से हुई टक्कर, पुलिसकर्मी की मौत

Fatehabad Road Accident: फतेहाबाद में सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।

Updated On 2025-07-16 18:04:00 IST

फतेहाबाद सड़क हादसे में ASI की मौत।

Fatehabad Road Accident: फतेहाबाद में आज एक सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ऑफिसर ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर फतेहाबाद की ओर जा रहे थे, उस दौरान कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मौके पर ऑफिसर की मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कैसे हुआ हादसा ?

पूरा मामला फतेहाबाद के झलनिया गांव का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान 40 साल के रामकिशन के तौर पर हुई है। रामकिशन सिरसा के रहने वाले थे और वह फतेहाबाद की एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ में ASI के तौर पर काम करते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि आद दोपहर करीब 3 बजे रामकिशन भुना से वापस फतेहाबाद लौट रहे थे। उस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई, जिसमें रामकिशन की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि इस हादसे में दोनों वाहन सड़क से नीचे उतर गए। इस हादसे ब्रेजा गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रामकिशन को गाड़ी से बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News