फतेहाबाद के डॉक्टर पर चलेगा देशद्रोह का केस: पाकिस्तान के पक्ष में और पीएम मोदी के खिलाफ AI से बनाए आपत्तिजनक वीडियो किए अपलोड
हरियाणा के फतेहाबाद में एक डॉक्टर ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए पीएम मोदी के AI से बनाए आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए। भाजपा नेता की शिकायत पर डॉक्टर को गिरफ्तार कर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है।
फतेहाबाद का आरोपी डॉ. ताज मोहम्मद।
डॉक्टर पर चलेगा देशद्रोह का केस : हरियाणा के फतेहाबाद में एक हकीम (डॉक्टर) पर पाकिस्तान के पक्ष और पीएम मोदी के खिलाफ मैसेज करने पर देशद्रोह का केस चलेगा। मुश्ताक अहमद उर्फ डॉ. ताज मोहम्मद पर शहर थाना पुलिस ने जिला भाजपा उपाध्यक्ष जगदीश राय शर्मा की शिकायत पर 15 मई को मामला दर्ज किया था। इस मामले में सोमवार को डयूटी मैजिस्ट्रेट जोगेन्द्र जांगड़ा की अदालत में सुनवाई हुई। पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपी डॉ. ताज मोहम्मद के खिलाफ बीएनएस की धारा 152बी (देशद्रोह) भी लगा दी है। आरोपी डॉ. ताज मोहम्मद की ओर से एडवोकेट विनय शर्मा ने पैरवी की। वहीं, शिकायतकर्ता जगदीश राय शर्मा की ओर से एडवोकेट राकेश गर्ग पेश हुए। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के पश्चात 20 मई की तारीख लगा दी है। अब मामले की सुनवाई सीजीएम करेंगी।
फेसबुक आईडी पर मोदी व शाह की वीडियो एडिट कर डाली थी
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि मुश्ताक अहमद उर्फ डॉ. ताज मोहम्मद ने अपनी फेसबुक आईडी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की वीडियो एडिट कर गलत तरीके से बनाकर अपलोड कर दी। शिकायतकर्ता ने पुलिस से डॉ. ताज मोहम्मद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी। इस पर पुलिस ने डॉ. ताज मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर आरोपी अस्पताल में भर्ती हो गया था। वहां से तबीयत में सुधार आने पर उसे 17 मई को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 29 मई तक न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया था।
आरोपी ने तीन वीडियो किए थे अपलोड
भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद डॉ. ताज मोहम्मद की ओर से सोशल मीडिया पर अपलोड की गई 15 सेकंड की एक एडिटिड वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी पाकिस्तान पर हमला करके। इसकी वजह से पाकिस्तान सेना ने हमें दिन में तारे दिखाए हैं। हम हार गए और आप लोग जीत गए हो। एक दूसरी एडिटिड वीडियो एआई से बनाई गई है। इसमें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाई देते हैं। शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री मोदी के मुंह पर मुक्का मारते हुए दिखाया जा रहा है। एक अन्य एडिटिड वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बच्चा दर्शाया गया है। जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोद में लेकर बोतल से दूध पिलाते नजर आते हैं। इन वीडियो के अपलोड होने के बाद स्थानीय भाजपा नेताओं में रोष देखा गया। वे इकट्ठा होकर थाने पहुंचे और डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दी।