फतेहाबाद में मायके रह रही युवती की हत्या: बेटी की बीमारी से परेशान पिता ने हत्या कर घर में दबाया शव, 14 दिन बाद पुलिस ने निकाला

हरियाणा के फतेहाबाद में पिता ने अपनी ही शादीशुदा बेटी की हत्या कर शव घर में दफना दिया। चचेरे भाई को दो सप्ताह से बहन की गुमशुदगी पर शक हुआ तो पुलिस ने खुदाई कर उसे बाहर निकाला।

Updated On 2025-06-27 20:07:00 IST

फतेहाबाद पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी पिता।

फतेहाबाद में युवती की हत्या : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव काता खेड़ी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सदर पुलिस ने एक घर की खुदाई कर वहां से 26 वर्षीय युवती छन्नो देवी की लाश बरामद की है। आरोप है कि उसके पिता जीत सिंह ने ही अपनी शादीशुदा बेटी को मारकर घर में दबा दिया था। यह युवती 13 जून से लापता थी। मायके में रह रही बीमार बेटी की अकेले ही देखभाल करने से पिता परेशान हो गया था।

ससुराल छोड़कर मायके में रह रही थी युवती

मृतका की शादी मढ़ गांव में हुई थी लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते वह काताखेड़ी में अपने पिता के पास रह रही थी। लापता युवती के चचेरे भाई मनजीत सिंह ने गत दिवस पुलिस को शिकायत देकर आशंका व्यक्त की कि उसके चाचा ने अपनी बेटी की हत्या कर घर में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया है। मनजीत सिंह ने शिकायत में कहा था कि उसका चाचा जीत सिंह गांव में सफाई कर्मचारी है। 5 साल पहले उसके चाचा की पत्नी की मौत हो चुकी है। उसकी चाची की मौत के बाद छन्नो देवी अपने पिता के घर ही रह रही है। वह बीमार भी थी। जब कई दिनों से उन्हें छन्नो नजर नहीं आई तो उन्होंने अपने चाचा से इस बारे में पूछा तो वह टाल मटोल करता रहा।

छप्पर के नीचे खुदाई में बरामद हुआ शव

शिकायत के बाद शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर में बने छप्पर के नीचे खुदाई की तो छन्नो देवी का शव बरामद हो गया। वहीं, पुलिस ने जीत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

2 जून को हुई थी छोटी बहन की शादी, उसके जाने से शुरू हुई दिक्कत

थाना सदर फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि 26 वर्षीय छन्नो देवी आरोपी की बड़ी बेटी थी। बीते कुछ समय से बीमार थी और अपने पिता के साथ गांव में रह रही थी। छन्नो की शादी कुछ वर्ष पहले गांव मढ़ में हुई थी, लेकिन पारिवारिक मतभेदों के चलते वह मायके लौट आई थी। मां के निधन के बाद उसकी देखभाल छोटी बहन सीमा करती थी, जिसकी शादी 2 जून 2025 को हो चुकी थी। सीमा की शादी के बाद घर में केवल छन्नो और उसके पिता जीत सिंह ही रह गए थे।

छन्नो के बारे में पूछने पर टालमटोल करता रहा पिता

कुछ समय से छन्नो की अनुपस्थिति को लेकर परिजनों को संदेह होने लगा। जब जीत सिंह का भतीजा बार-बार छन्नो के बारे में पूछता रहा और संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उसने घर जाकर खुद पड़ताल की। वहां छप्पर के नीचे की मिट्टी उखड़ी हुई पाई गई, जिससे संदेह और गहराया कि छन्नो की हत्या कर शव वहीं दफना दिया गया है। 

Tags:    

Similar News