टोहाना में CM फ्लाइंग का छापा: कोल्ड सेंटर से हजारों लीटर दूध जब्त, सैंपल जांच को भेजे

Updated On 2025-06-04 14:13:00 IST

हरियाणा के टोहाना शहर में सीएम फ्लाइंग की टीम ने बुधवार को कैंची चौक स्थित एसएमसी मधुसूदन कोल्ड सेंटर पर अचानक छापेमारी की। इस दौरान टीम को मौके से 5 हजार लीटर से अधिक दूध मिला है। टीम ने दूध के सैंपल ले लिए हैं, जिन्हें आगे की जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।

हिसार CM फ्लाइंग ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, हिसार सीएम फ्लाइंग की इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुनैना के नेतृत्व में यह टीम टोहाना पहुंची थी। छापेमारी के दौरान, टीम ने जिला सैंपलिंग अधिकारी डॉ. आजाद को भी मौके पर बुलाया, जिन्होंने दूध के सैंपल लिए।

डॉ. आजाद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम ने यह छापेमारी की है और कोल्ड सेंटर से कुल 5500 लीटर दूध बरामद हुआ है। इस दूध के सैंपल ले लिए गए हैं और इन्हें जांच प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय होगा कि दूध की गुणवत्ता कैसी थी और इसमें कोई मिलावट थी या नहीं। इस छापेमारी के दौरान, सीएम फ्लाइंग टीम से सुरेंद्र सिंह और गुप्तचर विभाग टोहाना की टीम भी मौजूद रही। फिलहाल, पुलिस और संबंधित विभाग इस मामले में आगे की जांच में जुटे हैं। 

Tags:    

Similar News