Faridabad Water Crisis: फरीदाबाद के कई इलाकों में कल से 24 घंटे नहीं होगी वाटर सप्लाई, FMDA ने कहा- पहले ही कर लें पानी स्टोर

Faridabad Water Crisis: फरीदाबाद के कई इलाकों में कल से 24 घंटे तक पानी की किल्लत रहेगी। FMDA की तरफ से लोगों से पानी को पहले से स्टोर करने की अपील की गई है। इसके अलावा प्रशासन ने लोगों के लिए जल आपूर्ति प्रभारी का मदद के लिए फोन नंबर जारी किया है।

Updated On 2025-03-02 15:55:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Faridabad Water Crisis: फरीदाबाद के लोगों को कल यानी 3 मार्च सोमवार से पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। फरीदाबाद के कई इलाकों में कल से 24 घंटे पानी की सप्लाई नहीं होगी। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि बाईपास रोड पर जलापूर्ति पाइपलाइन नंबर-7 की  शिफ्टिंग की जाएगी। जिसकी वजह से पानी की सप्लाई बंद रहेगी। ऐसे में FMDA प्रशासन ने लोगों को पानी को स्टोर करने के लिए कहा है। ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो।

कल इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

एफएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा के मुताबिक कल 3 मार्च की सुबह 9 बजे से लेकर 4 मार्च की सुबह 9 बजे तक वाटर सप्लाई ठप रहेगी। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद के सेक्टर-45 समेत ग्रीनफील्ड कॉलोनी,लक्कड़पुर गांव और सूरजकुंड में पानी नहीं आएगा। एफएमडीए की ओर से दावा किया गया है कि पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा। प्रशासन ने कहा है कि अगर किसी को कोई दिक्कत होती है तो वे जल आपूर्ति प्रभारी जेई धनराज भड़ाना से मोबाइल नंबर 9990402919 पर संपर्क कर सकते हैं।

Also Read: गुरुग्राम के इन इलाकों से दूर होगी पानी की किल्लत, समय पर होगी सप्लाई

फरीदाबाद के इन इलाकों में ज्यादा पानी की किल्लत रहती है

फरीदाबाद नगर निगम पानी सप्लाई को बेहतर करने के लिए ये कदम उठाया है। गर्मियों में बढ़ती मांग को देखते हुए बूस्टर और ट्यूबवेल की मरम्मत का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इस पर 2 करोड़ 32 लाख 81 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। नगर निगम का कहना है कि संजय कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, नंगला एन्क्लेव, डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, एसजीएम नगर, बड़खल और सैनिक कॉलोनी में गर्मियों के मौसम मे पानी की किल्लत देखने को मिलती है। ऐसे में नगर निगम ने पहले से ही मार्च के अंत तक जरूरी काम पूरे करने का फैसला लिया है।

Also Read: फरीदाबाद में नहीं होगी पानी की किल्लत, FMDA ने 335 करोड़ की पेयजल योजना बनाई, इन इलाकों को मिलेगा फायदा

Similar News