Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम के इन इलाकों से दूर होगी पानी की किल्लत, समय पर होगी सप्लाई

Gurugram Water Crisis
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम में लोगों की पानी की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम ने इन इलाकों के इन इलाकों में पानी की नई लाइन डाली जाएगी।

Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम के लोगों के लिए एक खुशखबरी है। गुरुग्राम के पॉश इलाकों में चर्चित सुशांत लोक के G और C ब्लॉक में रहने वाले लोगों को अब पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अक्सर इन ब्लॉक में पानी की किल्लत रहती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए निगम की तरफ से यहां रहने वाले लोगों के लिए राहत भरा फैसला लिया है। पानी की समस्या को दूर करने के लिए G और C ब्लॉक के भूमिगत टैंक से लेकर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की मुख्य लाइन तक पानी की नई लाइन डाली जाएगी।

पिछले 6 महीने से नहीं मिला पानी का कनेक्शन

जानकारी के मुताबिक, जब G और C ब्लॉक के भूमिगत टैंक से लेकर GMDA की मुख्य लाइन तक पानी की लाइन डल जाने के बाद पानी का कनेक्शन मुख्य लाइन से कर दिया जाएगा। जिसके बाद दोनों ब्लॉक से पानी की समस्या दूर हो जाएगी। इसके टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि सुशांत लोक दो और तीन में पानी की किल्लत से लोग लोग काफी परेशान हैं। बताया जा रहा है कि पहले C ब्लॉक नगर निगम की तरफ से साढ़े 7 लाख का अंडरग्राउंड टैंक बनाया गया था। पिछले 6 महीने से यहां पर GMDA की तरफ से पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया था। जिसकी वजह से लोगों को पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी।

Also Read: मात्र दो घंटे में दिल्ली से पहुंच सकेंगे पंजाब, इन स्टेशनों पर रुकेगी बुलेट ट्रेन, 61 हजार करोड़ का होगा खर्च

20 लाख का एस्टीमेट तैयार किया

आमजन की शिकायत के मुताबिक,नगर निगम कहना है कि उन्हें GMDA से पानी का कनेक्शन नहीं मिल रहा है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ नगर निगम नए प्लाट मालिकों को पानी का कनेक्शन दे रही है। लोगों की आ रही लगातार शिकायतों के बाद नगर निगम ने फैसला लिया है कि सुशांत लोक के G और C ब्लॉक में पानी का नया कनेक्शन किया जाएगा। जिसके बाद नगर निगम ने पानी की समस्या दूर करने के लिए 20 लाख का एस्टीमेट भी तैयार कर लिया है।

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अगले महीने तक टेंडर का काम पूरा करके पानी की लाइन डालने और कनेक्शन का काम पूरा कर लिया जाएगा। सुशांत लोक 2 और 3 के G और C ब्लॉक में GMDA की मुख्य लाइन से पानी का कनेक्शन किया जाएगा। जिसके बाद दोनों ब्लॉक की पानी की समस्या दूर हो जाएगी।

Also Read: करनाल में 122 करोड़ रूपए की लागत से बनाया जाएगा फ्लाईओवर, दो चरणों में पूरा होगा काम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story