AFU Faridabad: अल-फलाह यूनिवर्सिटी का नाम बदलने की मांग, प्रबंधन ने बचाव में उठाए ये 'हथियार'
AL Falah University: अल-फलाह यूनिवर्सिटी का नाम बदलने की मांग के समर्थन में अभिभावक भी मैदान में उतर आए हैं। वहीं, प्रबंधन ने अभिभावकों को समझाने के लिए कई दलीलें दी हैं।
अल-फलाह यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स-VC में बवाल।
AL Falah University: दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके के बाद से फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। धमाके के बाद से ही यूनिवर्सिटी को लेकर जांच एजेंसिया अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन की भी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट और उनके पेरेंट्स यूनिवर्सिटी का नाम बदलने और फीस वापसी की मांग उठा रहे हैं।
यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर भूपिंदर कौर आनंद ने स्थिति को संभालने के लिए MBBS स्टूडेंट्स को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान स्टूडेंट्स और VC के बीच काफी बहस हुई। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स ने इसका 40 मिनट का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल किया है। स्टूडेंट्स का आरोप है कि VC ने धमकाते हुए स्टूडेंट्स को वीडियो रिकॉर्ड करने से रोक दिया था।
आतंकी मॉड्यूल में शामिल यूनिवर्सिटी की फार्माकोलॉजिस्ट डॉक्टर शाहीन सईद, सर्जन डॉक्टर मुजम्मिल शकील और दिल्ली में सुसाइड बॉम्बर बने मेडिसिन डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर उमर नबी के कारण यूनिवर्सिटी लगातार विवादों में हैं, ऐसे में यूनिवर्सिटी के दूसरे स्टूडेंट्स का भविष्य खतरे में है।
पेरेंट्स ने जताई चिंता
25 से ज्यादा अभिभावकों ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की है। फैकल्टी और वाइस चांसलर ने स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया। कहा कि जब तक कोई ऑफिशियल ऑर्डर नहीं आता, तब तक कोई चिंता की बात नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच एजेंसिया लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रही हैं। स्टूडेंट्स ने VC से यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की भी मांग उठाई है।
पेरेंट्स ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से किए सवाल
स्टूडेंट्स के पेरेंट्स ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन तीखे सवाल किए। उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने ऐसे डॉक्टरों को नियुक्त कर स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों किया है ? अगर यूनिवर्सिटी की मान्यता को रद्द कर दिया जाता है, तो बच्चों का क्या होगा ? हमने अपने बच्चों के लिए काफी पैसा खर्च किए हैं। स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एसोसिएशन (AIU) की मेंबरशिप को लेकर भी सवाल किया है।
VC ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि हमारे पास AIU की मेंबरशिप नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी से टेररिज्म एक्टीविटी में शामिल लोगों को अरेस्ट किया गया है, जिसका असर हमारी सपोर्ट पर पड़ेगा, लेकिन हम अभी ठीक स्थान पर हैं, सब ठीक चल रहा है और जांच में सब फेयर ही होगा।
मैनेजमेंट ने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी की मान्यता को अभी खतरा नहीं है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद हरियाणा सरकार के कुछ लोगों ने यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया है और डॉक्यूमेंट्स भी लिए थे। लेकिन अब तक उनकी तरफ से कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। वहीं बीते दिन यानी शनिवार को ही यूनिवर्सिटी से 25 से ज़्यादा डॉक्टर छुट्टी लेकर घर चले गए हैं, सभी सोमवार को ड्यूटी पर आएंगे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।