फरीदाबाद में बड़ी लूट: बाइक सवारों ने कट्टा दिखाकर CA से लूटे 25 लाख रुपये, नकाबपोश बदमाश फरार

पुलिस के अनुसार यह वारदात योजनाबद्ध लगती है। आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।

Updated On 2025-11-25 17:49:00 IST

हरियाणा क्राइम न्यूज। 

हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार शाम शहर थाना क्षेत्र के सिही गेट स्थित सिंगला सामुदायिक भवन के पास स्कूटी पर सवार एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) से तीन नकाबपोश बदमाशों ने देसी कट्टा (पिस्तौल) दिखाकर 25.33 लाख रुपये की नकदी लूट ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच के लिए कई टीमें गठित की हैं।

स्कूटी से कैश लेकर लौट रहे थे CA

लूट के शिकार हुए सीए की पहचान रोहित कंसल (निवासी एमवीएन एथेंस सोसाइटी, सिही गेट) के रूप में हुई है। रोहित अपने साथी नितिन शर्मा के साथ मिलकर एक फर्म का काम देखते हैं।

रोहित ने पुलिस को बताया कि उनकी फर्म के मालिक देवदत्त (निवासी पलवल) ने बीएस इंडस्ट्रीज के खाते में 26.40 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। बाद में भगवानदास नामक व्यक्ति के कहने पर, इस रकम में से 25.33 लाख रुपये कैश के रूप में रोहित कंसल को सेक्टर-25 स्थित बत्ती सोहना रोड पर उनकी स्कॉर्पियो कार में दिए गए थे। यह बड़ी नकदी रोहित ने एक बैग में रखी और अपनी स्कूटी से सिही गेट की तरफ लौट रहे थे।

हथियार दिखाकर छीना बैग

शाम करीब 6 बजे जब रोहित कंसल सिही गेट के पास सामुदायिक भवन के करीब पहुंचे, तभी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। तीन नकाबपोश बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए और अचानक उनकी स्कूटी के आगे आकर रुक गए। बदमाशों ने तुरंत रोहित को घेर लिया और उन्हें देसी कट्टा (पिस्तौल) दिखाकर धमकाया। जान का खतरा देखकर रोहित विरोध नहीं कर पाए और बदमाशों ने कैश से भरा बैग छीन लिया। लूट को अंजाम देने के बाद आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

पुलिस ने की नाकाबंदी, CCTV खंगाले जा रहे

घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए। बल्लभगढ़ सिटी थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस वारदात की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस आसपास के सभी CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

थाना प्रभारी ने कहा- योजनाबद्ध लगती है वारदात

थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह वारदात योजनाबद्ध लगती है। इतनी बड़ी राशि और सीए के मूवमेंट की जानकारी बदमाशों तक पहुंची होगी। पुलिस इस समय सीए रोहित कंसल से गहन पूछताछ कर रही है और मामले के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस की टीमें घटनास्थल से लेकर संभावित भागने वाले रास्तों तक गहन छानबीन कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।  

Tags:    

Similar News