Faridabad Murder: फरीदाबाद में बीच सड़क पर टैक्सी ड्राइवर की हत्या, झगड़ा सुलझाने में गई जान
रविवार शाम को फरीदाबाद में एक टैक्सी चालक की बीच सड़क पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वे पहले से झगड़ा कर रहे 2 पक्षों के बीच विवाद शांत कराने के लिए गए थे।
फरीदाबाद में टैक्सी चालक की बीच सड़क पर हत्या
Taxi Driver Killed in Faridabad: फरीदाबाद में रविवार की शाम को एक टैक्सी चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जांच में पता चला है कि वो दो पक्षों के बीच चल रहे झगड़े को शांत कराने के लिए पहुंचा था। लेकिन, उसकी बात समझने की बजाए उस पर ही चाकू से हमला दिया। सरेराह हुई इस वारदात से अफरातफरी मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के पलवल जिले के लालवा गांव निवासी रविंद्र कार ड्राइवर है। वह फरीदाबाद में टैक्सी चलाता है। रविवार की शाम को दिल्ली-मुंबई लिंक रोड पर ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-17 से 18 के बीच अपनी कार से जा रहा था। इस दौरान उसने देखा कि कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं। उन्हें झगड़ता देख उसने अपनी कार रोकी और बीच-बचाव करने चला गया। आरोपियों ने रविंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। टैक्सी चालक को बुरी तरह से घायल करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
इलाके में मचा हड़कंप
इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी, लेकिन डर के चलते मुक दर्शक बने रहे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद रविंद्र को एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी खंगाले जा
संबंधित जांच अधिकारी का कहना है कि मृतक के परिजनों को इस वारदात के बारे में सूचित कर दिया गया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है, जिससे कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।