फरीदाबाद में तीन वाहनों की जोरदार टक्कर: ऑटो पलटने से 8 लोग घायल, दो अन्य गाड़ियां भी हादसे का शिकार

Faridabad Road Accident: फरीदाबाद में ऑटो पलटने से आठ लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस लोगों के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Updated On 2024-11-18 17:03:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर। Imager Credit- AI

Faridabad Road Accident: फरीदाबाद में ऑटो पलटने से 8 लोग घायल हो गए। दरअसल सड़क में बने हुए गड्ढे से बचने के लिए ऑटो और कार दूसरे से टकरा गए, अन्य कार भी हादसे का शिकार हो गई। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना के बारे में पता लगने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मौजूदा लोगों का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, 17 नवंबर रविवार के दिन फरीदाबाद के आईएमटी इलाके में देर रात एक ऑटो पलट गया। जांच में सामने आया है कि रास्ते में काफी गड्ढे थे,उन्हीं से बचाव करने दौरान ऑटो का बैलेंस बिगड़ गया और ऑटो और कार में आपस में टकरा गए, अन्य कार भी दुर्घटना का शिकार हो गई। दुर्घटना के वक्त ऑटो में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे की मदद से घायलों को बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

Also Read: महेंद्रगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, दो की मौत और दो गंभीर रूप से घायल

सरपंच ने क्या कहा ?

मौके पर मौजूद चांदपुर के सरपंच सूरजपाल भूरा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी गाड़ी में सवार होकर रास्ते से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि दो गाड़ियां आपस में भिड़ी हुई हैं, ऑटो पलटा हुआ है। सूरजपाल भूरा कहना है कि उन्होंने दूसरे लोगों की मदद से घायलों को ऑटो से बाहर निकाला, सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सरपंच सूरजपाल भूरा का कहना है कि हादसे की मुख्य वजह सड़क में बने गड्ढे हैं, गड्ढों से बचाव के दौरान ही हादसा हुआ है। 

Similar News