महेंद्रगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, दो की मौत और दो गंभीर रूप से घायल

Mahendragadh Road Accident
X
महेंद्रगढ़ में कार पेड़ से टकराई।
Mahendragarh Road Accident: महेंद्रगढ़ में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, कार में चार दोस्त सवार थे। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Mahendragarh Road Accident: महेंद्रगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के दौरान चार युवक कार में सवार थे। हादसा उस समय हुआ जब चारों दोस्त सगाई कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। रास्ते में कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई, जिसकी वजह से दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बारे में पता लगने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सगाई कार्यक्रम में जा रहे थे चारों दोस्त

पुलिस के मुताबिक गहली गांव के रहने वाले 26 वर्षीय आकाश के मौसेरे भाई की सगाई थी। सगाई कार्यक्रम में आकाश के दोस्त सुरेंद्र (45), अमित(30) और विजेंद्र (25) भी शामिल हुए थे। आकाश के साथ तीनों कार में सवार थे। 15 नवंबर शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे धरसू गांव के पास पहुंचे तो ओवरस्पीड की वजह से कार बेकाबू हो गई पेड़ से जा टकराई।

हादसे के बाद आस-पास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए, कुछ लोगों ने कार में फंसे चारों दोस्तों बाहर निकालने की भ कोशिश की, लेकिन असफल रहे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे के बारे में बताया। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से खराब हो गया।

Also Read: रेवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार किशोर को डंपर चालक ने बेरहमी से कुचला, सर्विस लेन पर लगा जाम

दो घायल और दो लोगों की मौत

हादसे का पता लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे चारों युवक को बाहर निकाला। हादसे में आकाश और सुरेंद्र की मौत हो गई, जबकि अमित और विजेंद्र बुरी तरह से घायल हुए हैं। पुलिस ने इलाज के लिए घायलों को अस्पताल रेफर कर दिया है। दोनों युवक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story