फरीदाबाद में बिट्टू बजरंगी पर FIR: सोशल मीडिया पर दिया था भड़काऊ बयान, नूंह हिंसा में भी रहा आरोपी

Faridabad Police: फरीदाबाद पुलिस ने राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादित बयान जारी करने के लिए एफआईआर दर्ज किया है। उसने सपा सांसद को लेकर टिप्पणी की थी।

Updated On 2025-03-26 15:21:00 IST
फरीदाबाद पुलिस ने बिट्टू बजरंगी पर दर्ज किया एफआईआर।

Faridabad Police: सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और भड़काने के आरोप में गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उसने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में एक नेता को लेकर विवादित टिप्पणी दी थी। दरअसल, बिट्टू बजरंगी ने उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का सिर काटकर लाने पर इनाम देने की घोषणा की थी। इसके अलावा सांसद सुमन को बाबर और औरंगजेब की औलाद बताया था। बता दें कि नूंह हिंसा के मामले में भी बिट्‌टू बजरंगी आरोपी रहा है।

फरीदाबाद पुलिस ने दर्ज किया केस

फरीदाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर विवादित बयान देने के मामले में बिट्‌टू बजरंगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर काफी विवाद हो रहा था। इसको लेकर बिट्‌टू बजरंगी ने 24 मार्च को सोशल मीडिया पर बयान जारी कर सांसद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी।

यह वीडियो फरीदाबाद पुलिस तक पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया। वहीं, इस मामले में फरीदाबाद के सारण थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्णकुमार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ 2 समुदाय के बीच शांति भंग करने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कौन है बिट्टू बजरंगी?

बता दें कि साल 2023 में नूंह हिंसा के दौरान बिट्टू बजरंगी का नाम चर्चा में आया था। 31 जुलाई 2023 को नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा को भड़काने के आरोप में बिट्‌टू बजरंगी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे फरीदाबाद की नीमका जेल भेज दिया गया था। इसके बाद कई दिनों आरोपी जेल में रहा, जिसके बाद कोर्ट से उसे जमानत मिल गई थी।

वहीं, पिछले साल बिट्टू बजरंगी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में फरीदाबाद की एनआईटी सीट से चुनाव भी लड़ने के लिए नामांकन किया था। हालांकि बाद में उसने बीजेपी प्रत्याशी को अपना समर्थन देकर नामांकन वापस ले लिया था।

ये भी पढ़ें: गन कल्चर विवाद में नया खुलासा: गजेंद्र फोगाट बोले- पाकिस्तानी फंडिंग से बनते हैं ऐसे गाने, लेकिन हरियाणा की धरती...

Similar News