गन कल्चर विवाद में नया खुलासा: गजेंद्र फोगाट बोले- पाकिस्तानी फंडिंग से बनते हैं ऐसे गाने, लेकिन हरियाणा की धरती...

Haryana Gun Culture Controversy
X
गन कल्चर पर गजेंद्र फोगाट ने दिया बयान।
Haryana Gun Culture Controversy: गन कल्चर को लेकर गजेंद्र फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है। गजेंद्र फोगाट ने गन कल्चर में पाकिस्तानी फंडिंग का कनेक्शन बताया है।

Haryana Gun Culture Controversy: हरियाणा में गन कल्चर को लेकर बैन हुए गानों के विवाद ने एक नया मोड़ आ गया है। इसे लेकर सीएम सैनी के OSD और पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन गजेंद्र फोगाट का बयान सामने आया है। गजेंद्र फोगाट का कहना है कि 'हरियाणा में कलाकारों को गन कल्चर वाले गीत गाने के लिए पंजाब के जरिए पाकिस्तान से फंडिंग मिल रही है। उन्हें 15-15 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। गन कल्चर पर गाने वालों को हरियाणा की संस्कृति, युवा पीढ़ी से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें केवल पैसे से और अपना घर भरने से मतलब है।'

हरियाणा के 9 गाने हुए थे बैन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गजेंद्र फोगाट का कहना है कि 'पाकिस्तान दिल्ली तक पहुंचना चाहता है, लेकिन बीच में हरियाणा आ रहा है। इसलिए, पंजाब की म्यूजिक कंपनियों को हरियाणा में एंट्री करवाकर गन कल्चर को प्रमोट किया जा रहा है, ताकि दिल्ली तक का रास्ता बन सके।' बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने गन कल्चर का हवाला देते हुए 9 हरियाणवी गाने बैन किए थे। इनमें से 7 गाने सिंगर मासूम शर्मा के थे। उस दौरान मासूम शर्मा ने कहा था कि अगर कार्रवाई करनी है तो सभी कलाकारों के गानों पर होनी चाहिए। जिसके बाद मासूम शर्मा और गजेंद्र फोगाट आमने-सामने आ गए थे।

पाकिस्तान की नजर हरियाणा पर- गजेंद्र फोगाट

गजेंद्र फोगाट का कहना है कि पाकिस्तान ने पहले पंजाब को नशे में धकेला, उसके बाद पैसे देकर गन्स बेचीं। अब पाकिस्तान गन के कल्चर को प्रमोट करने के लिए कलाकारों को इस तरह के गाने बनाने के लिए पैसे दे रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा एक्सपेरिमेंट है, जिसे पाकिस्तान ने पंजाब में किया है, जो सफल हुआ। अब पाकिस्तान की नजर हरियाणा पर टिकी हुई है। गजेंद्र फोगाट ने कहा कि हरियाणा संदेश की धरती है, गीता की धरती है। यहां गलत कल्चर फैल नहीं सकता। फिर भी पाकिस्तान सोच रहा है कि पंजाब में फैला चुके कल्चर को यहां फैलाएं।

Also Read: हरियाणा विधानसभा कमेटी का खुलासा, 10 नगर निगमों समेत 62 निकायों में 1400 करोड़ की गड़बड़ी, टेंपरेरी एडवांस से जुड़ा मामला

पाकिस्तान पंजाब को फंडिंग कर रहा है- गजेंद्र फोगाट

गजेंद्र फोगाट के मुताबिक पिछले 6 साल में पंजाब की कई म्यूजिक कंपनियों ने हरियाणा में एंट्री की है। इन कंपनियों ने हरियाणा के कलाकारों को 15-15 लाख रुपए देकर कहा है कि ऐसे गाने बनाओ जैसे पंजाब बना रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा के कलाकार पंजाब की कॉपी कर रहा है। कई कलाकारों ने मोहाली में स्टूडियो बना लिए हैं। कईं कलाकार जीरकपुर और मोहाली में रहने लग गए हैं।

अब उन कलाकारों का हरियाणा से अब कोई संबंध नहीं है, उनके लिए संस्कृति भाड़ में जाए, छोटे-छोटे बच्चे भाड़ में जाएं। उन्हें कोई संदेश नहीं देना। उन्हें बस माल कमाना है। उन्होंने कहा अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान पंजाब को फंडिंग कर रहा है, पंजाब की कंपनियां हरियाणा में अप्रोच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बहुत बारीकी से यह काम किया जा रहा है, लेकिन हरियाणा की सरकार भी इनके खिलाफ बारीकी से काम कर रही है।

Also Read: फरीदाबाद में बनेंगे मिनी फॉरेस्ट, बेसहारा पक्षियों को मिलेगा आसरा, विपुल गोयल बोले- प्रदूषण का लेवल भी कम होगा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story