Police Encounter: फरीदाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन लोगों को पैर में लगी गोली

Police Encounter: फरीदाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

Updated On 2025-04-28 18:14:00 IST
फरीदाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़।

Police Encounter: फरीदाबाद में बीती देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनो तरफ से जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग के दौरान गोलियों के शोर से पूरा इलाका दहल गया। बदमाशों ने भागने के इरादे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें तीन बदमाशों को गोली लग गई। गोली लगने के बाद बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

क्राइम ब्रांच को मिली थी सूचना

जानकारी के मुताबिक मामला फरीदाबाद के सेक्टर 62 का है। जहां बीती देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। तीनों बदमाशों की पहचान 27 साल के सुनील, 23 साल के गोलू और जगदीश के तौर पर हुई है। तीनों बल्लभगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे  हैं। पुलिस आयुक्त महेश कुमार का कहना है कि बीती देर रात क्राइम ब्रांच की टीम गश्त पर थी, उस दौरान टीम को सूत्रों के हवाले से पता लगा था कि तीनों बदमाश किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर-63 में मौजूद हैं।

तीनों बदमाशों को पैर में लगी गोली

मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कहा तो पुलिस ने उन पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने हवाई फायरिंग करते हुए आरोपियों को सरेंडर करने की चेतावनी दी, लेकिन इसके बावजूद भी अपराधी नहीं माने और उन्होंने फायरिंग जारी रखी।

जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग कर दी, जिसमें आरोपी सुनील, गोलू व जोगिंदर शूटर को पैर में गोली लग गई। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल 32 व दो देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद किए हैं। घटनास्थल पर आरोपियों द्वारा चलाई गई गोली के 9 खोल बरामद हुए हैं।

Also Read: 20 मई को होगी राष्ट्रव्यापी हड़ताल, 8 ट्रांसपोर्ट और 10 ट्रेड यूनियन होंगी शामिल

तीनों बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस अधिकारी का कहना है कि तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता लगा है कि करीब डेढ़ साल पहले आदर्श नगर के रहने वाले पवन जाट ने सुनील के साथ झगड़ा किया था, जिसमें सुनील को चोटें आई थी। इसी का बदला लेने के लिए तीनों पवन जाट की हत्या करने की योजना बना रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।  

Also Read: महिला को वेश्यावृत्ति कर पैसा चुकाने के लिए कहा...जानें पूरा मामला  

Similar News