Faridabad Police: पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा साइबर ठग, IPO में निवेश के नाम पर हड़पे 25 लाख रुपए

Faridabad Fraud Case: फरीदाबाद में  IPO में निवेश के नाम पर 25 लाख रूपए की ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।  

By :  Desk
Updated On 2025-05-06 19:28:00 IST
दिल्ली पुलिस ने दो साइबर क्रिमिनल्स को किया गिरफ्तार।

Faridabad  Fraud Case: फरीदाबाद में  IPO में निवेश के नाम पर 25 लाख रूपए ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज आरोपी को कोर्ट में पेश करके तीन दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से इस मामले में पूछताछ की जाएगी। इस अपराध में उसके साथ कितने लोग शामिल हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

आरोपी ने पीड़ित को कैसे दिया झांसा ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरीदाबाद के सेक्टर 19 के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके पास ठगों ने HDFC सिक्योरिटीज में निवेश करने के लिए वॉट्सऐप पर एक मैसेज भेजा था। मैसेज में कहा गया था कि रियायती दरों पर अलग-अलग आईपीओ में निवेश करने के लिए सदस्यता लेने की जानकारी दी गई थी। इस मैसेज के बाद पीड़ित ठगों के झांसे में आ गया और उसने  सदस्यता लेने के लिए हां कर दी। सदस्यता लेने के बाद ठगों ने पीड़ित को 'एचडीएफसी सिक्योरिटीज ऑफिशियल' नामक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया था। ग्रुप में स्टॉक और IPO में निवेश के बारे में अपडेट दिया जाता था।

पीड़ित ने बताया कि ठगों ने IPO में निवेश करने लिए पहले एक खाता खोला था। जिसके ठगों ने पीड़ित से अलग-अलग समय पर ऑनलाइन माध्यम से 25 लाख रूपए निवेश करा दिए। जब उसने पैसे निकालना चाहा तो वह नहीं निकाल पाया। इसके बाद पीड़ित ने ठगों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने साइबर ठगी को लेकर पुलिस में शिकायत कर दी। 

Also Read: हॉर्न बजाने से मना करने पर सिक्योरिटी गार्ड पर चढ़ा दी कार, पैरों में 10 जगह हुए फ्रैक्चर!, वीडियो वायरल

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  विजय नामक आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि आरोपी राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला है और जयपुर में रहकर कोचिंग कर रहा था। आरोपी ठगों को खाता मुहैया कराने का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मे पेश करके 3 दिन की  रिमांड पर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

Also Read: फरीदाबाद से अगवा कर लूटी नाबालिग की आबरू, गांव के बाहर छोड़कर आरोपी फरार

(Edited By: Usha Parewa)

Similar News