हॉर्न बजाने से मना करने पर सिक्योरिटी गार्ड पर चढ़ा दी कार: पैरों में 10 जगह हुए फ्रैक्चर!, वीडियो वायरल

Miscreants ran car over security guard to refused blow horn Legs fractured at 10 places
X
हार्न बजाने से मना करने पर बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड पर चढ़ा दी कार।
Delhi Crime News: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में थार सवार बदमाशों ने गार्ड पर कार चढ़ा दी। इसकी वजह ये थी कि गार्ड ने आरोपियों को हॉर्न बजाने से इनकार किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Crime News: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रविवार सुबह महिपालपुर चौक के पास एक सिक्योरिटी गार्ड पर एक युवक ने एसयूवी चढ़ा दी। बात बस इतनी सी थी कि गार्ड ने उसे तेज हॉर्न बजाने से मना किया था। बुरी तरह घायल सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस टीम ने हॉस्पिटल पहुंचाया। पीड़ित की पहचान राजीव कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। उनकी शिकायत पर मामला दर्ज करके पुलिस ने आरोपी विजय (24) को महज 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

वारदात के समय का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है।

हॉर्न बजाने से किया था मना
दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले राजीव कुमार नाइट शिफ्ट के बाद रविवार सुबह अपने घर लौट रहे थे। महिपालपुर चौक पर कैब से उतरने के बाद जब वह अपने घर की ओर आगे बढ़े, तभी एक एसयूवी पीछे से आई, जिसका ड्राइवर जोर‌ से हॉर्न बजा रहा था। जब राजीव ने उसे ऐसा करने से मना किया, तो कार ड्राइवर भड़क गया। गार्ड राजीव के हाथ में एक डंडा था, ड्राइवर ने उन्हें डंडा देने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद: बीच सड़क पर इत्र व्यापारी को मारी गोली, लूटपाट की आशंका

पहले मारी टक्कर, फिर चढ़ा दी कार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,‌‌ डंडा नहीं देने पर आरोपी विजय ने गार्ड राजीव को‌ धमकी दी कि अगर उसने रोड पार की, तो‌ वह उस पर गाड़ी चढ़ा देगा। जैसे ही गार्ड ने रोड पार की, तो‌ आरोपी ने उनको अपनी कार से टक्कर मार दी। इससे पीड़ित राजीव गिर पड़े, लेकिन आरोपी इतने पर ही नहीं रुका। उसने कार को पहले रिवर्स किया और‌ फिर पीड़ित पर चढ़ाकर उसे कुचल दिया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।

टूट ग‌ए दोनों पैर
लोगों ने जब घटना की जानकारी वसंत कुंज साउथ थाने को दी, तो इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घायल को तुरंत नजदीकी एएसआई अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बारे में डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ित को‌ गंभीर चोट आई हैं, उनके पैरों में 10 जगह फ्रैक्चर हुआ है।

6 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पीड़ित राजीव की शिकायत और‌ बयान के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच शुरू होने के छह घंटे के भीतर ही पुलिस ने 24 वर्षीय आरोपी विजय उर्फ लाला को रंगपुरी से‌ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विजय के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है। आगे की जांच जारी है।

आम आदमी पार्टी ने कनून व्यवस्था पर उठाए सवाल
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आम आदमी पार्टी ने भी इस वीडियो को शेयर किया और दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'दिल्ली के बसंत कुंज इलाके में एक गार्ड ने थार चालक को हॉर्न बजाने से मना किया, तो उसने गार्ड को ही कुचल दिया। ये वीडियो बताता है कि दिल्ली में गुंडे, बदमाशों को बीजेपी की दिल्ली पुलिस और कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं है। वो सरेआम गुंडागर्दी करते हैं और बचकर निकल जाते हैं।'

ये भी पढ़ें: नोएडा-दिल्ली के बीच सफर करने वालों को मिलेगी राहत: दलित प्रेरणा स्थल के सामने की सड़क होगी चौड़ी, फुटपाथ भी हटाया जाएगा

(Edited By: Deepika)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story