Faridabad News: फरीदाबाद FMDA का वार्षिक बजट 4 मई को पेश होगा, 733 करोड़ रुपए विकास कार्यों पर होंगे खर्च

Faridabad FMDA Budget: फरीदाबाद में FMDA का वार्षिक बजट मई में पेश होगा। अथॉरिटी की ओर से आयोजित बैठक में बजट पर सीएम नायब सिंह सैनी की मंजूरी ली जाएगी। 

Updated On 2025-04-29 14:56:00 IST
फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का बजट पेश होगा।

Faridabad FMDA Budget: फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) का वार्षिक बजट आने वाली 4 मई को पेश होने जा रहा है। 4 मई को अथॉरिटी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहेंगे।  FMDA की ओर से इस बार 733 करोड़ रुपए का बजट पेश किया जाएगा। इनमें से करीब 460 करोड़ रुपएर शहर के विकास कार्यों पर खर्च करने की योजना बनाई गई है। इस कड़ी में FMDA का फाइनेंस डिवीजन इस बजट को अंतिम रूप देने की तैयारी में लगा हुआ है।

पानी सप्लाई और सड़क निर्माण पर कितना खर्च होगा ?  

हर साल  FMDA अपना वार्षिक बजट तैयार करता है। इस बजट को सीएम की अध्यक्षता में होने वाली अथॉरिटी मीटिंग में  मंजूरी के लिए पेश किया जाता है। ऐसा कहा जा रहा है कि पिछले साल करीब  1500 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया था। इस बार FMDA 733 करोड़ रुपए  का बजट पेश करेगा। इस बार के बजट में विकास कार्यों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।

विकास के कामों के लिए तय 460 करोड़ रुपए की राशि में सेसड़क निर्माण पर करीब 172 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पानी की सप्लाई जैसी परियोजनाओं के लिए 154 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इसके अलावा सीवरेज सिस्टम, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज तथा मोबिलिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी शेष बजट का इस्तेमाल किया जाएगा। 

Also Read: फरीदाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन लोगों को पैर में लगी गोली

बजट का फंडिंग स्रोत क्या रहा ?

FMDA ने बजट में आय के अलग-अलग स्रोतों का भी अनुमान लगाया है। संभावना जताई जा रही है कि इस बार अथॉरिटी को करीब 802 करोड़ रुपए की इनकम हो सकती है। FMDA को एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्ज और बुनियादी ढांचा विकास शुल्क, स्टांप ड्यूटी से मिलने वाला राजस्व, एक्साइज विभाग से रेंट आदि से राशि मिलेगी। एकत्र पैसे का इस्तेमाल  विकास कार्यों को गति देने के लिए किया जाएगा  बैठक में बजट के अलग-अलग पहलुओं पर चर्ची की जाएगी। आवश्यक सुझावों के बाद इसे अंतिम स्वीकृति दी जाएगी।

Also Read: रेवाड़ी में गली से गाड़ी हटाने पर दोनों पक्षों में मारपीट, चार लोग घायल

Similar News