भाजपा नेता और सीटीएम में भिड़ंत : रेवाड़ी में गली से गाड़ी हटाने पर दोनों पक्षों में मारपीट, चार लोग घायल

Police officers taking information from BJP leader Ajay Pataudi at Rewari hospital.
X
रेवाड़ी के अस्पताल में भाजपा नेता अजय पटौदा से जानकारी लेतीं पुलिस अधिकारी।
रेवाड़ी के भक्ति नगर में मकान के पास गाड़ी खड़ी करने को लेकर सोमवार सुबह एक कथित ‘सीटीएम’ और भाजपा जिला उपाध्यक्ष के बीच जमकर भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े में चार लोग घायल हो गए।

भाजपा नेता और सीटीएम में भिड़ंत : रेवाड़ी के भक्ति नगर में मकान के पास गाड़ी खड़ी करने को लेकर सोमवार सुबह एक कथित ‘सीटीएम’ और भाजपा जिला उपाध्यक्ष के बीच जमकर भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष के किराएदार का भी हाथ तोड़ा

भक्ति नगर में रहने वाले भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पटौदा के पड़ोस में ही रामकिशन रहते हैं। रामकिशन को लोग ‘सीटीएम’ के नाम से जानते हैं। अजय पटौदा के घर पर निर्माण कार्य चल रहा है। पटौदा का कहना है कि खुद को सीटीएम बताने वाले रामकिशन ने उनके मकान के पास गाड़ी खड़ी कर दी। चूंकि इससे रास्ता बाधित हो रहा था, जिस कारण उन्हें गाड़ी वहां से हटाने के लिए कहा। पटौदा ने आरोप लगाया कि रामकिशन ने सबक सिखाने की धमकी देकर अपने घर में मौजूद 10-15 युवकों को बुला लिया। इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान उसके दूसरे मकान में रह रहा किराएदार बचाव के लिए आया तो उस पर हमला कर दिया गया। उसके हाथ में फ्रेक्चर आया है। अजय पटौदा ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। अजय पटौदा ने पुलिस से मांग की है कि खुद को सीटीएम बताने वाले शख्स के बारे में यह भी जांच की जाए कि वह सीटीएम है या नहीं।

दूसरे पक्ष का आरोप- भाजपा नेता को सड़क से सामान उठाने को कहा था

दूसरी ओर अस्पताल में उपचाराधीन रामकिशन ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले एचएसवीपी की जमीन से टीन शेड हटाया गया था। अजय पटौदा अपने घर का सामान उस जमीन पर डाल रहा था। मना करने पर उसने अपने परिवार के सदस्यों व दूसरे लोगों के साथ हमला कर दिया। वहां रहने वाली सुनीता ने उनका बचाव करने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। रामकिशन ने उन पर लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया है। दूसरी ओर अजय पटौदा पर हमले की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में उनका कुशलक्षेम जानने के लिए पहुंचे।

दोनों पक्षों के लिए जा रहे बयान

मॉडल टाउन एसएचओ सीमा ने कहा कि अस्पताल में दोनों पक्षों के चार लोग उपचाराधीन हैं। उनके बयान दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बयान दर्ज होने और डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। ‘सीटीएम’ बताने वाले आरोपों पर भी जांच की जाएगी ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।

यह भी पढ़ें : झज्जर में सगी बहनें जलीं : आधी रात को छोटी बहन की जलने से मौत, बड़ी 60 प्रतिशत झुलसी, घर में अकेली रहती थीं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story