Ayush Murder Case Faridabad: आयुष हत्याकांड में शामिल तीन और गिरफ्तार, पहले भी हुए 5 आरोपी अरेस्ट

Ayush Murder Case Faridabad: फरीदाबाद में पुलिस ने आयुष हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

Updated On 2025-01-13 17:21:00 IST
आयुष हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी अरेस्ट।

Ayush Murder Case Faridabad: फरीदाबाद में  क्राइम शाखा DLF की टीम ने आयुष हत्याकांड में शामिल और तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि टीम ने इस मामले में पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आयुष हत्याकांड में 6 जनवरी को मामला दर्ज करवाया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए टीम ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के हवाले से सुआ और डंडे बरामद

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विवेक, ऋषभ और शिव शंकर के रूप में हुई है। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि विवेक और ऋषभ दोनों भाई हैं। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गौच्छ गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक सुआ और 2 डंडे बरामद किए हैं। पुलिस ने इससे पहले पंकज सिंह, जिलाजीत, आशीष, अतुल और परशुराम को गिरफ्तार कर लिया है।

Also Read: करनाल की सौंकड़ा नहर में मिला शव, हत्या कर व्यक्ति को फेंकने की आशंका, मृतक की नहीं हुई शिनाख्त 

आरोपियों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम ?

पुलिस का कहना है कि,आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वह सरुरपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक कंपनी में पंकज और जिला जीत के साथ नौकरी करते थे। 6 जनवरी को उनकी कंपनी में उनका वरुण नाम के वर्कर के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर वरुण से बदला लेने का प्लान बनाया था।

छुट्टी हो जाने के बाद आरोपियों ने वरुण को घेर लिया, उसके साथ झगड़ा करने लगे। लेकिन इस झगड़े में आरोपियों ने आयुष को सुआ घोंप दिया था, जिसमें आयुष की मौत हो गई थी। जिसके बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया था। अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Also Read: फरीदाबाद में युवक की सिर कटी मिली लाश, 23 दिन पहले घर से निकला था मृतक, एक हाथ व पैर की उंगलियां गायब

Similar News