ऑपरेशन सिंदूर का भिवानी कनेक्शन: एयर स्ट्राइक की दास्तां सुनाने वाली विंग कमाडंर व्योमिका सिंह हैं बापोड़ा गांव की बहू
हरियाणा के भिवानी में वीर सैनिकों की धरती बापोड़ा गांव ने सैन्य इतिहास में एक और नया अध्याय लिख दिया है। भारत की पाकिस्तानी पर की गई एयर स्ट्राइक की दास्तां पूरे विश्व को सुनाने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह बापोड़ा गांव की बहू हैं।
ऑपरेशन सिंदूर का भिवानी कनेक्शन: हरियाणा के भिवानी में वीर सैनिकों की धरती बापोड़ा गांव ने सैन्य इतिहास में एक और नया अध्याय लिख दिया है। भारत की पाकिस्तानी पर की गई एयर स्ट्राइक की दास्तां पूरे विश्व को सुनाने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह बापोड़ा गांव की बहू हैं। एयर स्ट्राइक के गर्व के पल गांववासियों के लिए दोगुने हो गए हैं। बता दें कि पूर्व थल सेना अध्यक्ष वीके सिंह भी बापोड़ा गांव से हैं। यहां के लगभग 3 हजार जवानों ने सेना में या तो सेवा दी है या दे रहे हैं।
गांव में सुख-दुख में आता है व्योमिका सिंह का परिवार
पाकिस्तानी पर एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को प्रेस ब्रीफिंग की जिम्मेदारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को दी गई थी। जैसे ही टीवी पर बापोड़ा के ग्रामीणों ने व्योमिका सिंह को देखा तो उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया। व्योमिका सिंह ने सिलसिलेवार आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई की मीडिया के समक्ष ब्रीफिंग की। ग्रामीणों ने कहा कि चाहे वीके सिंह हो या फिर व्योमिका सिंह, बापोड़ा के लोगों ने देशसेवा करके गांव का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा है। इतने बड़े ओहदे पर पहुंचने के बाद भी विंग कमांडर व्योमिका सिंह का आज भी ससुराल के अपने गांव से जुड़ाव है। वे गांव के हर सुख-दुख में शरिक होने का प्रयास करती हैं। हालांकि वे यहां नहीं रहते, लेकिन गांव में उनका आना-जाना रहता है।
काउंसलिंग करके बेटियों में जगाती हैं देशसेवा का जज्बा
ग्रामीणों ने बताया कि विंग कमांडर व्योमिका सिंह जब गांव में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आती हैं तो वे गांव की बेटियों को देशसेवा करने के लिए प्रेरित करती हैं। बेटियों की काउंसलिंग करके उनको देशसेवा के लिए तैयार करती हैं। साथ ही उनको हायर एजुकेशन की पढ़ाई करने के लिए भी प्रेरित करती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वे गांव की बेटियों को कहा करती हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में जीतोड़ मेहनत करने वालों को कभी भी असफलता का मुख नहीं देखना पड़ता। गांव में व्योमिका सिंह का पैतृक मकान है।
कर्नल सोफिया कुरैशी भी हिसार में कर चुकी हैं काम
एयर स्ट्राइक की प्रेस ब्रीफिंग देने वालीं भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी हिसार मिलिट्री स्टेशन में तैनात रह चुकी हैं। यहां रहकर उन्होंने हजारों बच्चों को देशसेवा के लिए प्रेरित किया। कर्नल सोफिया ने 6 साल पहले सिरसा के राजकीय नेशनल कॉलेज में प्लेसमेंट सेल की ओर से मोटिवेशन सेमिनार में 20 मिनट का मोटिवेशनल लेक्चर दिया था। इसमें कर्नल सोफिया ने कहा था कि परिवार के एक सदस्य को सेना के लिए जरूर तैयार करें।
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ में AAM और UAAM के मेडिकल ऑफिसर्स की सभी छुट्टियां रद्द, 24 घंटे इमरजेंसी ड्यूटी के लिए अलर्ट रहने का आदेश