चंडीगढ़ में AAM और UAAM के मेडिकल ऑफिसर्स की सभी छुट्टियां रद्द, 24 घंटे इमरजेंसी ड्यूटी के लिए अलर्ट रहने का आदेश

Medical Officers Leave Cancelled
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Medical Officers Leave Cancelled: चंडीगढ़ में आपातकालीन स्थिति के दौरान AAM और UAAM के मेडिकल ऑफिसर्स और कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। सभी को 24 घंटे ड्यूटी के लिए अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है। 

Medical Officers Leave Cancelled: चंडीगढ़ में आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी और नेशनल हेल्थ मिशन चंडीगढ़ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAM) और शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (UAAM) में तैनात सभी मेडिकल ऑफिसर्स और कर्मचारियों की छुट्टियों को अगले आदेश तक रद्द किया जाता है। आदेश में सभी को 24 घंटे इमरजेंसी ड्यूटी पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

चंडीगढ़ PGI के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने क्या कहा ?

भारत द्वारा पाकिस्तान और PoK में आतंक के ठिकानों पर की गई सफल एयरस्ट्राइक के बाद पूरा सिस्टम हाई अलर्ट पर है। ऐसे आपात की स्थिति में सभी मेडिकल ऑफसिर्स और कर्मचारियों की छुट्टियों को अगले आदेश तक रद्द किया गया है। इसे लेकर चंडीगढ़ PGI के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट विपिन कौशल का कहना है कि नेहरू ग्राउंड फ्लोर पर आपदा वार्ड और अलग एंट्री गेट तैयार किया गया है।

लेकिन अभी इसे सामान्य मरीजों की देखभाल में इस्तेमाल किया जा रहा है। डायरेक्टर हेल्थ सर्विस डॉक्टर सुमन सिंह के मुताबिक कोविड काल की तरह आपदा प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी, लेकिन पहले से व्यवस्थाएं बेहतर कर ली गईं हैं।

इन निर्देशों का करना होगा पालन

  • मेडकिल ऑफिसर्स और कर्मचारियों को आपातकालीन ड्यूटी के लिए 24X7 तैयार रहना होगा।
  • निर्देश में यह भी कहा गया है कि कॉल आने पर इसका तुरंत जवाब देने जरूरी है, वरना सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
  • नर्सिंग अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि स्टाफ को आपात के समय में मरीजों और परिजनों को संभालने की ट्रेनिंग देना जरूरी है।
  • मॉक ड्रिल के दौरान मरीजों और परिजनों को मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है।

Also Read: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अनिल विज ने कहा- हमारी सेना बहुत तगड़ी है, अब पाकिस्तान को ऐसा...

  • डॉक्टर अमनदीप सिंह की देखरेख में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जा रहा है। पूरे अस्पताल में ड्रिल के दौरान स्पष्ट संदेशों के लिए पीए सिस्टम का इस्तेमाल किया गया।
  • लाइब्रेरी व केमिस्ट शॉप अलर्ट पर किया गया है।
  • फार्मेसी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में स्टॉक में हों।
  • आपात स्थिति में अस्पताल परिसर में गाड़ियों के प्रवेश और निकास पर रोक लगाई गई है।

Also Read: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, यहां देखिए लिस्ट

(Edited by: Usha Parewa)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story