Haryana News: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर का स्क्रीनिंग टेस्ट रद्द, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने भी पोस्टपोन किए एग्जाम
Haryana News: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर का स्क्रीनिंग टेस्ट कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने भी छात्रों के एग्जाम स्थगित कर दिए हैं। इसको लेकर यूनिवर्सिटी की ओर से नोटिस जारी किया गया।
Kurukshetra University Postponed Exams
Haryana News: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बन गई है। ऐसे में सुरक्षा के मद्दनेजर हरियाणा में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच 11 मई यानी रविवार को होने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर की स्क्रीनिंग टेस्ट कैंसिल हो गई है। इसको लेकर हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की ओर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वहीं, कुरुक्षेत्र यूनिवसर्सिटी ने भी एग्जाम स्थगित कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी ने इसके लिए नोटिस जारी किया है।
बता दें कि बीते गुरुवार की देर रात को पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान में कई जगहों ड्रोन से हमले किए। पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और भारत के डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन को मार गिराया। भारत ने पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया।
कब होगा असिस्टेंट प्रोफेसर स्क्रीनिंग टेस्ट?
बता दें कि 11 मई को फिजिक्स सब्जेक्ट में असिस्टेंट प्रोफेसर और केमिस्ट्री सब्जेक्ट में असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट होना था। लेकिन बॉर्डर पर चल रहे तनाव को देखते हुए इसे रद्द करने का फैसला लिया गया। HPSC की ओर से बताया गया कि इस टेस्ट को अगले आदेश तक रद्द किया जाता है। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी। इसकी जानकारी उम्मीदवारों को HPSC की वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने 9 और 10 मई को होने वाले एग्जाम को स्थगित कर दिया है। यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया कि आगे की स्थिति के अनुसार फैसला लिया जाएगा।
हाई अलर्ट पर हरियाणा
पाकिस्तान की ओर से पंजाब और चंडीगढ़ में ड्रोन हमले के बाद हरियाणा के अंबाला में भी एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है। अंबाला डीसी ने बताया कि सुबह करीब 10:20 बजे अंबाला से 70 किलोमीटर की दूरी पर कुछ ड्रोन्स देखे गए। इसके बाद यहां 48 मिनट तक सायरन बजाए गए। साथ ही अंबाला जिले के सारे स्कूल और कॉलेज को बंद करवाकर छुट्टी कर दी गई।
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: चंडीगढ़ और पंचकूला में सभी स्कूल बंद, हाईकोर्ट में 'नो वर्क डे' की घोषणा