Satta Party: क्रिसमस से पहले सट्टा किंग ने रखी पार्टी, पुलिस रेड में 16 विदेशी 'मेहमान' अरेस्ट

सट्टा किंग ने क्रिसमस से पहले खास पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें शराब और शबाब के साथ जुआ खेलने का भी पूरा इंतजाम किया गया था। लेकिन, पुलिस ने सट्टा किंग के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

Updated On 2025-12-24 14:23:00 IST

सट्टा किंग ने गुरुग्राम में सजाई महफिल, 16 विदेशी अरेस्ट

दिल्ली-एनसीआर में क्रिसमस और नए साल के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में सभी छोटे-बड़े रेस्टोरेंट्स और होटल्स को सजाया जा रहा है। खास बात है कि सट्टा किंग भी ऐसे खास मौकों की ताक में रहता है। दिल्ली के एक सट्टा किंग ने भी क्रिसमस से पहले महफिल सजाने का फैसला लिया। उसके बुलावे पर विदेशी मेहमान भी पहुंच गए। शुरुआत में सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में जो कुछ हुआ, उसकी कल्पना सट्टा किंग ने भी नहीं की थी। हालांकि 'सट्टा किंग' पुलिस से बच निकला है, लेकिन उसके विदेशी मेहमान फंस चुके हैं।

गुरुग्राम के फार्म हाउस में रखी पार्टी

पुलिस ने बताया कि 22 दिसंबर को गुरुग्राम के भोंडसी एरिया के एक फार्म हाउस में पार्टी का आयोजन किया गया था। पुलिस को सूचना मिली कि इस फार्म हाउस में कई विदेशी इकट्ठा हुए हैं। अंदेशा जताया गया कि यहां अनैतिक गतिविधियां की जा रही हैं। इस पर पुलिस ने टीम गठित कर तुरंत इस फार्म पर छापा मारा।

पुलिस को देख मची अफरातफरी

भोंडसी पुलिस की टीम ने बहलपा ग्रीन के एलिगेंट फार्म बी 2 के फार्म हाउस में छापा मारा तो पाया कि विदेशी नागरिक डीजे बजाकर नाच रहे हैं। कुछ लोग शराब पीकर जुआ खेल रहे हैं। मौके से महंगी शराब की 24 पेटी और बियर की 16 पेटी बरामद की गई, जिसकी कीमत 5 लाख के आसपास है। इसके अलावा आरोपियों के पास से 3.20 लाख रुपये नकद राशि बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि मौके से कुल 18 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है, जिसमें से 16 विदेशी शामिल हैं।

इन एरिया से पहुंचे थे विदेशी नागरिक

ये सभी विदेशी नाइजीरियन हैं, जिनमें 3 युवतियां और एक महिला शामिल है। ये दिल्ली के महरौली, खानपुर, छत्तरपुर, राजू पार्क, मोहन गार्डन, साकेत, मुनीरका समेत एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों से आए थे। इनमें से कुछ विदेशी हैं, जो कि वीजा पासपार्ट तक नहीं दिखा पाए।

पुलिस ने बताया कि इन सभी के खिलाफ अवैध रूप से पार्टी करने, जुआ खेलने और खिलाने, अवैध रूप से शराब पीने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। साथ ही, विदेशी अधिनियम, आबकारी अधिनियम और जुआ अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया है। संबंधित जांच अधिकारी का कहना है कि मामले की जानकारी संबंधित दूतावास को दी जाएगी। जो भी गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहे हैं, उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा। साथ ही बताया कि फार्म हाउस के मैनेजर और मालिक की तलाश जारी है। 

Similar News