Delhi Railway Station: दिल्ली के 13 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने की योजना, देखें पूरी लिस्ट
Delhi Railway Station: दिल्ली के 13 स्टेशनों को यात्रियों की सुविधा और सहूलियत को देखते हुए खास सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
दिल्ली के 13 स्टेशनों को किया जाएगा अपग्रेड। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Railway Station: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस करने का फैसला लिया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत न्यू दिल्ली, आनंद विहार समेत करीब 13 स्टेशनों को सुधारा जाएगा। इस योजना का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षा और आरामदायक सफर की सुविधा देना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा संसद में बताया गया कि पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करीब 1,337 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इन स्टेशनों में दिल्ली के 13 स्टेशन भी शामिल हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दक्षिण दिल्ली के भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी द्वारा इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया गया था।
इन स्टेशनों में होंगी खास सुविधाएं
- न्यू दिल्ली
- आनंद विहार
- बिजवासन
- दिल्ली कैंट
- आदर्श नगर
- सराय रोहिल्ला
- शाहदरा
- हजरत निजामुद्दीन
- नरेला
- सब्जी मंडी
- सफदरजंग
- तिलक ब्रिज
न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काम शुरू
ऐसा भी कहा जा रहा है कि न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नया बदलाव देखने को मिला है। अजमेरी गेट साइड का ज्यादातर काम पूरा कर लिया गया है। यहां अब अधिकतर टिकट काउंटर, बेहतर वेटिंग एरिया, आधुनिक पब्लिक एड्रेस सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक सूचना बोर्ड और बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कवरेज की सुविधा उपलब्ध है।
इसके साथ ही बेहतर लाइटिंग, बिना रुकावट बिजली सप्लाई, आरओ पानी की सुविधा, पुरुषों, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग शौचालय और भीड़ को संभालने के लिए ज्यादा सीटें लगाई गई हैं, वहीं पहाड़गंज साइड पर भी काम शुरू कर दिया गया है। यहां पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर बेसमेंट बनाया जा रहा है और सुविधाओं को नई जगह पर शिफ्ट किया जा रहा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।