Delhi Air Pollution: 'दिल्ली में पॉल्यूशन नियंत्रण रूम...,' किरण बेदी ने सीएम रेखा गुप्ता सरकार से किया सवाल
Delhi Air Pollution: दिल्ली के प्रदूषण को लेकर किरण बेदी ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से दिल्ली सरकार से सवाल किया है।
दिल्ली के प्रदूषण को लेकर किरण बेदी ने रेखा गुप्ता से किया सवाल।
Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर किरण बेदी ने रेखा गुप्ता सरकार से सवाल किया है। किरण बेदी ने अपने एक्स हेंडल पर ट्वीट के जरिए पूछा कि क्या राजधानी में कोई प्रदूषण नियंत्रण रूम मौजूद है? जो प्रदूषण, नियम उल्लंघन और शिकायतों की रिपोर्ट को स्वीकार कर लें ?
राजधानी में वायु प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है। खासतौर से औद्योगिक, वाहनों और ठोस ईंधन से निकलने वाला धुआं वायु प्रदूषण की मुख्य वजह बनकर सामने आया है। राजधानी में हवा का स्तर भी 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है। वहीं कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी बेहद कम है, जिसकी वजह से सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है।
किरण बेदी ने दी सलाह
किरण बेदी ने अपने एक्स हेंडल पर ट्वीट के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया, अगर राजधानी में प्रदूषण नियंत्र रूम नहीं है, तो इसे तुरंत स्थापित करना जरूरी है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि आने वाली सभी रिपोर्टें जिलाध्यक्ष, MLA और सांसद तक सीधे टेक्स्ट मैसेज की सहायता से भेजी जाएं, ताकि लोगों की शिकायतें संबंधित प्रतिनिधियों तक पहुंच सकें। किरण बेदी ने आगे कहा कि वोट देकर सत्ता में लाए गए प्रतिनिधि जनता के लिए जवाबदेह होते हैं, ऐसे में हर रिपोर्ट को पारदर्शी और प्रभावी तरीके से कार्रवाई के लिए भेजना चाहिए।
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बीते दिन यानी 23 दिसंबर मंगलवार ने कहा कि GRAP के चौथे फेज के तहत प्रतिबंध खत्म होने के बाद दिल्ली सरकार गाड़ियों के लिए ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ नीति जारी रखेगी। सिरसा ने आगे कहा कि पूरे शहर में जल निकायों के फिर से उद्धार के लिए सरकार 100 करोड़ रुपए देगी।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान PUC केंद्रों की कार्यक्षमता में कमी सामने आई थी। 12 केंद्रों के उपकरणों में भी समस्या देखी गई, जिनकी सेवा को अब बंद कर दिया गया है और नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।