Delhi Crime: दिल्ली में नमाज पढ़कर लौट रहे 60 साल के बुजुर्ग की छाती में घोंपा चाकू, आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime: दिल्ली में नमाज पढ़कर लौट रहे बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली में बुजुर्ग पर चाकू से हमला। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Crime: सेंट्रल दिल्ली में एक 60 साल के बुजुर्ग पर दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान बुजुर्ग नमाज पढ़कर लौट रहा था, उसी दौरान आरोपी ने व्यक्ति पर चाकू से वार कर दिया और वह घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले को लेकर आज बुधवार 24 दिसंबर को जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक, 20 दिसंबर शनिवार को आरोपी ने सेंट्रल दिल्ली के रकाबगंज में बड़ी मस्जिद के पास करीब 5 बजकर 45 मिनट पर आरोपी ने हमला किया था। बुजुर्ग व्यक्ति नमाज के बाद वापस लौट रहा था, उसी दौरान आरोपी ने पीड़ित की छाती में चाकू घोंप दिया और मौके से भाग गया। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले के बारे में पता लगने पर पीड़ित का बेटा तुरंत मौके पर पहुंचा, जिसके बाद अपने पिता को उसने तुरंत लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
आरोपी ने क्यों किया हमला ?
पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 109 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि हमलावर और पीड़ित के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था और कोर्ट में भी इम मामले को लेकर सुनवाई हुई थी। करीब 18 महीने पहले पीड़ित के पक्ष में कोर्ट ने आदेश दिया था, जिसे लेकर आरोपी जियाउद्दीन के मन में रंजिश थी।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 30 केस
पुलिस ने जियाउद्दीन का पता लगाने के लिए 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। CCTV कैमरे के सबूत और स्थानीय खुफिया का सूचना का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने 20 दिसंबर की रात करीब 11 बजे जियाउद्दीन को दिल्ली गेट के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल चाकू और अपराध के दौरान पहने हुए आरोपी के कपड़ों को भी बरामद कर लिया है। DCP वालसन के मुताबिक जियाउद्दीन के खिलाफ पहले से ही 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।