Christmas 2025: दिल्ली में क्रिसमस के दिन इन सड़कों पर जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में क्रिसमस के जश्न को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
क्रिसमस को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी।
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में क्रिसमस को लेकर काफी रौनक देखने को मिल रही है। चर्च से लेकर बाजार तक क्रिसमस की धूम मची हुई है। बाजारों में लोग स्टार ट्री, डेकोरेटिव आइटम्स, सेंटा, कैप्स, कैंडल्स से लेकर केक खरीद रहे हैं। क्रिसमस के दिन सड़कों पर भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने आज और कल यानी 25 दिसंबर गुरुवार के लिए एडवाइजरी जारी की है।
ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के कुछ एरिया खासतौर से साकेत एरिया में यातायात में बदलाव और प्रतिबंधों को लेकर लोगों को सूचना दी है। ट्रैफिक पुलिस ने भीड़ की संभावना को देखते हुए सुचारू यातायात और लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से साकेत में सेलेक्ट सिटी मॉल, DLF एवेन्यू मॉल और एमजीएफ मेट्रोपॉलिटन कोर्ट मॉल के आसपास यातायात में बदलाव किया जाएगा। यह एडवाइजरी दोनों दिन दोपहर 2 बजे से लागू हो जाएगी।
पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधों की वजह से प्रेस एन्क्लेव रोड और साकेत और पुष्पा विहार की कई आंतरिंक सड़कें प्रभावित रहेंगी। भीड़भाड़ को संभालने के लिए लाल बहादुर शास्त्री रास्ते पर शेख सराय लाल बत्ती, महरौली-बदरपुर (MB) रोड पर एशियन मार्केट लाल बत्ती और श्री अरबिंदो मार्ग पर PTS मालवीय नगर लाल बत्ती समेत प्रमुख चौराहों पर यातायात में बदलाव रहेगा।
इन सड़कों पर रहेगी प्रतिबंध
एडवाइजरी के मुताबिक यातायात में किए गए बदलाव के तहत शेख सराय से हौज रानी तक डिवाइडर पर बने सभी मोड़ बंद रहेंगे। प्रेस एन्क्लेव रोड की दोनों लेन पर भारी वाहनों और डीटीसी/क्लस्टर बसों को चलाने की परमिशन नहीं होगी। इसके साथ-साथ DTC और क्लस्टर बसों को MB रोड से एशियन मार्केट लाल बत्ती होते हुए पुष्प विहार की ओर जाने की परमिशन नहीं होगी।
इन रूट का करें इस्तेमाल
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। सुझाव दिया गया है कि चिराग दिल्ली से कुतुब मीनार की तरफ जाने वाले यात्रियों को खानपुर तिराहे, MB रोड और लाडो सराय तिराहे होते हुए जाने की सलाह दी गई है। वहीं IIT फ्लाईओवर से संगम विहार या सैनिक फार्म जाने वालों को टीबी अस्पताल लाल बत्ती, लाडो सराय लाल बत्ती, MB रोड, चिराग दिल्ली और खानपुर लाल बत्ती जैसे रास्तों को अपनाने की सलाह दी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।