Operation Sindoor: चंडीगढ़ और पंचकूला में सभी स्कूल बंद, हाईकोर्ट में 'नो वर्क डे' की घोषणा

Operation Sindoor
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ और पंचकूला में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी की घोषण कर दी गई है। इसके अलावा डीसी की ओर से आदेश जारी करते हुए सभी को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करते हुए उन्हें नष्ट कर दिया था। हालांकि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार उकसावे वाले कदम उठा रहा है। पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात चंडीगढ़ समेत भारत के 15 से ज्यादा शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उसके नपाक इरादों को नाकाम कर दिया है। इस बीच चंडीगढ़ पर भी हवाई हमले का अलर्ट जारी हुआ है। इसे लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी छुट्टियों को रद्द कर दिया है।

दो दिन रहेगी स्कूलों की छुट्टी

चंडीगढ़ प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 9 और 10 मई को सभी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी है। स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल की ओर से स्कूलों के व्हाट्सएप ग्रुप और वेबसाइट के माध्यम से स्टूडेंट्स को सूचित कर दिया गया है। इसके अलावा पंचकूला में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सोमवार तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए अलर्ट रहने और प्रशासन की ओर से जारी सूचनाओं का पालन करने और सावधानी बरतने के लिए कहा है।

हाईकोर्ट में भी ‘नो वर्क डे’ की घोषणा

ब्लैकआउट को ध्यान में रखते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में आज यानी 9 मई को ‘नो वर्क डे’ घोषित करने का फैसला लिया गया है। मानद सचिव गगनदीप का कहना है कि मौजूदा गंभीर और संवेदनशील हालातों को ध्यान में रखते हुए ब्लैक आउट के मद्देनजर नो वर्ड डे होगा, जिसके तहत काम नहीं किया जाएगा।

Also Read: चंडीगढ़ में AAM और UAAM के मेडिकल ऑफिसर्स की सभी छुट्टियां रद्द, 24 घंटे इमरजेंसी ड्यूटी के लिए अलर्ट रहने का आदेश

डीसी ने ब्लैकआउट का पालन करने की सलाह दी

चंडीगढ़ और पंचकूला में गुरुवार रात समय-समय पर सायरन भी बजाए गए। दोनों शहरों में ब्लैकआउट किया गया। देर रात 12 बजे डीसी ने नोटिफिकेशन जारी करके लोगों को बताया कि ग्रिड से लाइट चालू की जाएगी, लेकिन ब्लैकआउट का पालन जरूरी है।

चंडीगढ़ उपायुक्त ने शहर के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है कि मौजूदा आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए सायरन की आवाज़ पर तुरंत प्रतिक्रिया देना जरूरी है। सभी को लाइटें बंद करने और बाहर या छतों पर न जाने की सलाह दी गई है।

Also Read: हरियाणा के इन खूबसूरत गांव में बिताए गर्मियों की छुट्टियां, शहर की भीड़-भाड़ से दूर मिलेगा सुकून

(Edited by: Usha Parewa)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story