Sandeep Dikshit: संघर्ष विराम को लेकर कांग्रेस ने उठाया सवाल: संदीप दीक्षित बोले- क्या बदलेगा पाकिस्तान?

Delhi News: दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही पाकिस्तान को लेकर सवाल भी उठाया।

Updated On 2025-05-11 14:27:00 IST
विधानसभा में हिंदू नववर्ष के जश्न पर संदीप दीक्षित की प्रतिक्रिया।

Delhi News: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर 7 मई से जारी फायरिंग पर बीती शाम को विराम लग गया। युद्ध विराम की घोषणा के बाद लोगों के मन में काफी सवाल उठे। दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने भी इस मुद्दे पर सवाल उठाया। उन्होंने संघर्ष विराम पर संतुलित और भावनात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि सवाल ये है कि पाकिस्तान आगे क्या कदम उठाएगा?

कुछ शरारती सूचनाएं फैलाई गई, लेकिन...

संदीप दीक्षित ने कहा कि संघर्ष विराम के शुरुआती दौर में पाकिस्तान की तरफ से कुछ उल्लंघन जरूर किए गए लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उन्होंने जान बूझकर विराम तोड़ा। कुछ शरारती सूचनाएं फैलाई गई, लेकिन अब युद्ध विराम हो गया है। हम लोगों को अपने देश की सरकार को एक मौके देना चाहिए। अब सवाल ये है कि पाकिस्तान क्या कदम उठाएगा?

'भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाया, नागरिकों के खिलाफ नहीं'

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत ने अब तक बहुत संयम और जिम्मेदारी से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की है। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाया किसी देश के आम नागरिक के खिलाफ नहीं। भारत की तरफ से आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया था, लेकिन नकली आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ने वाला पाकिस्तान निर्दोषों पर हमला करता है। पाकिस्तान ने ऐसे इलाकों पर हमले किए, जहां लोग रहते हैं, जो एक कायरता वाली हरकत है।

'अगर गलती की, तो अंजाम बुरा होगा'

हालांकि अब युद्ध विराम हो चुका है और पाकिस्तान इस बात को बखूबी जानता है कि अगर उन्होंने कोई बड़ी गलती की, तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा। हालांकि अगर पाकिस्तान ईमानदारी से शांति चुनता है, तो भारत शांति की तरफ हाथ बढ़ा सकता है। हालांकि अब नजरें इस बात पर रहेंगी कि पाकिस्तान का अगला कदम क्या होगा? पाकिस्तान शांति की राह पर चलेगा या नहीं, ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

Tags:    

Similar News