दिल्ली के बेगमपुर में सड़क हादसा: सेंट्रो और स्कॉर्पियो कार आपस में भिड़ी, नर्स की मौत, डॉक्टर पति घायल

दिल्ली के बेगमपुर इलाके में सोमवार की रात दो कार आपस में टकरा गई। इस हादसे में महिला नर्स की मौत हो गई है और उनके डॉक्टर पति घायल बताए जा रहे हैं।

Updated On 2024-12-11 09:12:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

Delhi Road Accident: दिल्ली के बेगमपुर इलाके में सोमवार रात सेंट्रो और स्कॉर्पियो कार में टक्कर हो गई। इस हादसे में सेंट्रो कार में सवार महिला नर्स की मौत हो गई, जबकि उनके डॉक्टर पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं स्कॉर्पियो चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी चालक की पहचान कर ली है और उसकी तलाश कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक, यह सड़क हादसा सेक्टर-36 कट हेलीपैड से रिठाला रोड के पास हुआ है। पुलिस को देर रात करीब आठ बजे सूचना मिली थी कि दो कारों में टक्कर हो गई है। सूचना मिलते ही बेगमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर जाकर देखा कि तो सैंट्रो और स्कॉर्पियो कार क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी हुई थी। वहीं सेंट्रो कार सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हालत में थे। इसके बाद पुलिस ने कपल को तुरंत अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है। वहीं उनके डॉक्टर पति का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका: सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान ने दिया इस्तीफा, केजरीवाल को लेकर कही ये बात

पुलिस का कहना है कि मृतक महिला की पहचान बवाना निवासी ज्योति (47) और उनके पति की पहचान विजयंत (47) के रूप में हुई है। ज्योति कनॉट प्लेस के लेडी हार्डिंग अस्पताल में स्टाफ नर्स थी और उनके पति विजयंत बवाना के एक निजी अस्पताल में दंत चिकित्सक हैं। अभी विजयंत बयान देने की हालत में नहीं है। जैसे ही उनकी हालत में सुधार होगा, तो उनके बयान के आधार पर दर्ज केस में धाराएं बढ़ाई जाएंगी। 

 

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: सर्द हवाओं से ठिठुर रहा दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा में अगले तीन दिनों तक कोल्ड वेव का अलर्ट

Similar News