Delhi Weather: 15 जनवरी से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, दिल्ली के मौसम पर कितना पड़ेगा असर

मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान न केवल दिल्ली बल्कि एनसीआर के शहरों में भी भीषण ठंड का प्रकोप देखने को मिलेगा।

Updated On 2026-01-13 19:50:00 IST

दिल्ली के मौसम में 15 जनवरी के बाद होगा बदलाव। 

देश की राजधानी दिल्ली में आज दोपहर को अच्छी धूप खिली, जिसकी वजह से लोगों को राहत महसूस हुई, लेकिन सूर्यास्त के बाद फिर से कड़ाके की सर्दी का अहसास होने लगा। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान न केवल दिल्ली बल्कि एनसीआर के शहरों में भी भीषण ठंड का प्रकोप देखने को मिलेगा। खास बात है कि एक पश्चिमी विक्षोभ भी बन रहा है, जिसके चलते दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार की सुबह भी लोगों को हल्का या मध्यम कोहरे का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, शीतलहर के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। धूप खिल सकती है, लेकिन दोपहर को भी 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सर्द हवा चल सकती हैं।

15 जनवरी के बाद बदलेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जो कि 15 जनवरी के बाद से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इसका असर उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर भी देखा जाएगा। दिल्ली एनसीआर की बता करें तो 15 जनवरी के बाद बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और 19 जनवरी तक इसका असर देखने को मिल सकता है।

दिल्ली का कौन सा इलाका ज्यादा सर्द रहा
आज मंगलवार को दिल्ली का लोधी रोड और सफदरजंग इलाका ज्यादा सर्द रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के आयानगर में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री दर्ज हुआ, जो कि सामान्य तापमान से 3.9 डिग्री कम है। पालम एरिया की बात करें तो यहां पर न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।  

Similar News