Arijit Singh Concert 2025: अरिजीत सिंह अपनी धुन पर दिल्ली एनसीआर को नचाएंगे, इसके बाद चंडीगढ़ में होगा धमाल

दिल्ली में नए साल का जश्न लगातार जारी है। इसी कड़ी में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह भी दिल्ली एनसीआर के लोगों के साथ धमाल करने को तैयार हैं। नीचे देखिये कॉन्सर्ट से जुड़ी छोटी बड़ी तमाम डिटेल्स...

By :  Amit Kumar
Updated On 2025-01-05 17:10:00 IST
2025 में अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट की पूरी डिटेल्स यहां जानिये

Arijit Singh Concert in Delhi 2025: दिल्ली में नए साल का स्वागत करने के बाद भी जश्न मनाने का सिलसिला लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने भी कॉन्सर्ट के लिए कमर कस ली है। हिंदी रोमांटिक गानों के बादशाह अरिजीत सिंह दो फरवरी को गुरुग्राम में कॉन्सर्ट कर लोगों को अपने गानों पर नचाएंगे। इसके बाद 16 फरवरी को चंडीगढ़ में धमाल करेंगे। आइये अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट की लोकेशन, टाइमिंग और टिकट समेत पूरी जानकारियां साझा करते हैं। दिल्ली एनसीआर में कहां होगा अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को बेसब्री से अरिजीत सिंह के म्यूजिक कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार होगा। आप ये तो जान गए हैं कि अरिजीत दो फरवरी को गुरुग्राम आकर म्यूजिक कॉन्सर्ट करेंगे। अब बताते हैं कि यह कॉन्सर्ट गुरुग्राम में कहां होगा।

इनसाइडर वेबसाइट के मुताबिक, अरिजीत सिंह का 2 फरवरी को होने वाला कॉन्सर्ट गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क में होगा। इसकी टिकट बुक माए शो ऐप पर उपलब्ध कराई गई है। टिकट की शुरुआती कीमत 8000 रुपये है। कॉन्सर्ट शुरू होने से दो घंटे पहले ही गेट खोल दिए जाएंगे ताकि बाद में अचानक भीड़ आने से स्थिति अनियंत्रित न हो सके। खास बात है कि टिकट जिसके नाम पर होगा, उसे ही एंट्री मिल पाएगी।

गुरुग्राम से पहले जयपुर में होगा अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट

अरिजीत सिंह गुरुग्राम के कॉन्सर्ट में प्रफोर्म करने से पहले जयपुर में म्यूजिक कॉन्सर्ट करेंगे। यहां भी उनके फैंस उनकी लाइव परफॉरर्मेंस देखने को बेताब होंगे। यहां की टिकट कीमतें 6500 से शुरू होकर 75000 रुपये तक जाती है। डायमंड, प्लैटिनम, गोल्ड, सिल्वर और लाउंज जैसी अलग-अलग श्रेणियों में टिकट उपलब्ध कराई गई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में नए साल पर होगा पंजाबी कॉन्सर्ट, Diljit Dosanjh को भूल जाएंगे आप

गुरुग्राम के बाद चंडीगढ़ में होगा अरिजीत सिंह का धमाल

गुरुग्राम में म्यूजिक कॉन्सर्ट करने के बाद 16 फरवरी को अरिजीत सिंह चंडीगढ़ में धमाल करेंगे। इसके बाद 2 मार्च को कटक और 5 अप्रैल को इंदौर में कॉन्सर्ट करेंगे। अगर आप भी अरिजीत सिंह के फैंस हैं और टिकट बुक कराने जा रहे हैं, तो आपको टिकट बुकिंग के समय कॉन्सर्ट को लेकर दी गई हिदायतों का पालन अवश्य करना। ऐसा नहीं किया तो आप अपने पसंदीदा गायक के कॉन्सर्ट में शामिल होने से वंचित भी रह सकते हैं।

Similar News