Delhi Police: दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन फेसवॉश, विदेशी नागरिक सेल से घबराए बांग्लादेशी

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की तरफ से ऑपरेशन फेसवॉश चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को निकाला जा रहा है।

Updated On 2025-05-10 15:18:00 IST
दिल्ली पुलिस।

Delhi Police: भारतीय सेना पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चला रही है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस भी एक विशेष अभियान चला रही है, जिसका नाम है ऑपरेशन फेस वॉश। इस ऑपरेशन के तहत दिल्ली पुलिस अवैध बांग्लादेशियों की धरपकड़ कर रही है। दिल्ली पुलिस इस ऑपरेशन के तहत बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ रही है, जो लंबे समय से बिना कागजों या कागजों की मियाद खत्म हो जाने के बावजूद यहीं टिके हुए हैं।

दिल्ली पुलिस ने इस अभियान के तहत अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। इन स्मार्टफोन्स में आईएमओ ऐप पाया गया, जो भारत में प्रतिबंधित है। ये बांग्लादेशी प्रवासी इसी ऐप के माध्यम से बांग्लादेश में रह रहे अपने परिजनों से बात किया करते थे।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान 40 वर्षीय मकसूदा अली उर्फ मोहम्मद मासूम, 33 वर्षीय अब्दुल हकीम उर्फ जेली, 21 वर्षीय फईम पायल के रूप में हुई है। ये तीनों बांग्लादेशी ढाका जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को आजादपुर सब्जी मंडी के पास से पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार, हाल ही में दिल्ली पुलिस ने तीन ऐसे बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा था, जो किन्नरों का भेष बदलकर ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगते थे। पुलिस को इनके बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इन तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, तो उन्होंने ऐसे ही तीन अन्य लोगों के बारे में बताया, जो आजादपुर में रहकर ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगते थे।

पुलिस ने आनन-फानन में वहां पहुंचकर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे एजेंटों के जरिए अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए। तीनों आरोपी सीमाओं से अंदर आए और फिर ट्रेन से दिल्ली पहुंचे। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि तीनों पुरुष हैं और तीनों किन्नर का वेश बदलकर दिल्ली में रह रहे थे।

पुलिस ने इस बारे में बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए तीनों को FRRO, आरके पुरम, नई दिल्ली टीम को सौंप दिया गया है। इन्हें बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। हालांकि मामले की आगे की जांच की जा रही है और ऐसे ही अन्य लोगों को पकड़ने की कोशिश जारी है। 

Tags:    

Similar News