Viral Video: गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को दिया VIP ट्रीटमेंट! वायरल वीडियो से मचा बवाल

Ghaziabad Police: गाजियाबाद की पुलिस द्वारा मारपीट के आरोपी को स्पेशल ट्रीटमेंट देने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानें पूरा मामला...

Updated On 2025-09-16 17:56:00 IST

गाजियाबाद पुलिस की चौकी में सोता आरोपी।

Ghaziabad Police: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। गाजियाबाद पुलिस ने मारपीट के आरोपी को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया। दरअसल, यह मामला गाजियाबाद के मोदीनगर के गोविंदपुरी चौकी का है। आरोप है कि पुलिस ने मारपीट के आरोपी को हवालात में रखने की बजाय स्पेशल ट्रीटमेंट दिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि हरिभूमि वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मारपीट का आरोपी हथकड़ी लगे सोते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर पुलिस चौकी पर कार्रवाई की मांग की है। इस वीडियो के वायरल होने से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।

मात्र 43 सेकंड का वीडियो

दरअसल, सोमवार (15 सितंबर) को 43 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे देख लोगों में आक्रोश फैल गया। 43 सेकंड के इस वीडियो में पुलिस विभाग की लापरवाही दिखाई दे रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मारपीट करने वाला एक आरोपी, जिसने एक युवक को बुरी तरह से पीटकर घायल किया है। वह आरोपी हथकड़ी लगी होने के बाद भी पुलिस चौकी के बैरक में पुलिस के बिस्तर पर सोता दिखाई दे रहा है। किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस विभाग में हलचल तेज हो गई है।

क्या बोले एसपी अमित सक्सेना?

आरोप है कि चौकी पुलिस ने साठगांठ करके आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट देकर थाने ले जाने की बजाय चौकी में ही रोक लिया। इस पूरे मामले पर एसपी अमित सक्सेना का कहना कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने आगे कहा कि मामला बहुत ही गंभीर है। इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी। अगर आरोप साबित हो जाते हैं, तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News